Advertisment

बहराइच हिंसा: उत्सव में उपद्रव क्यों? दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में भड़की हिंसा, बलवाइयों के पीछे पिस्टल लेकर दौड़े एडीजी

त्तरप्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में डीजे बजाने को लेकर भड़की हिंसा, बंद हुआ इंटरनेट

author-image
Bansal news
बहराइच हिंसा: उत्सव में उपद्रव क्यों? दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में भड़की हिंसा, बलवाइयों के पीछे पिस्टल लेकर दौड़े एडीजी

बहराइच हिंसा: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हजारों की भीड़ ने अस्पताल में आग लगा दी है. कई शोरूम और दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं. भीड़ का सैलाब देख पुलिस पीछे हट गई. इस उपद्रव से पहले आक्रोशित भीड़ ने 5 किलोमीटर का मार्च किया था और एक लंबी शवयात्रा निकाली थी।

Advertisment

हिंसा, आगजनी, बवाल के बीच फोर्स मौके पर पहुंच कर हालात काबू करने में जुट गई है। इसी बीच एडीजी अमिताभ यश खुद पिस्टल लेकर बलवाइयों के पीछे दौड़ गए हैं

publive-image

रविवार को हरदी इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदाय से विवाद हो गया। इसी बीच भयंकर हिंसा भड़क उठी. इस दौरान पथराव आगजनी और फायरिंग की गई, जिसमें 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई.

युवक के पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो 5-6 हजार लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने शव को लेकर करीब 5 किलोमीटर की यात्रा की. पुलिस के समझाने पर परिजन शव घर ले गए, लेकिन भीड़ नहीं हटी। भीड़ ने अलाव जलाना शुरू कर दिया. भीड़ को देख पुलिस भी एक तरफ हट गई।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1845730336673599526

बहराइच में बवाल पर सख्त हुए CM योगी

सीएम योगी ने बहराइच हिंसा मामले में ह‍िंसा रोकेने और दोषि‍यों पर सख्‍त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. साथ ही लखनऊ के अधिकारियों को तत्काल बहराइच पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट बंद

बहराइच के हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन बहराइच के कई इलाकों में इंटरनेट काम नहीं कर रहा है.

up uttarpradesh up police violence Bahraich internet shut down cm yogi uttarpradesh news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें