Advertisment

Bajrang Dal update: हर्षा की शवयात्रा के दौरान भड़की हिंसा, हिजाब विवाद में हत्या का आरोप

Bajrang Dal update: हर्षा की शवयात्रा के दौरान भड़की हिंसा, हिजाब विवाद में हत्या का आरोप violence-erupts-during-harshas-funeral-accused-of-murder-in-hijab-controversy

author-image
Bansal Desk
Bajrang Dal update: हर्षा की शवयात्रा के दौरान भड़की हिंसा, हिजाब विवाद में हत्या का आरोप

शिमोगा। कर्नाटक के शिमोगा में बीती रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप एक समुदाय विशेष पर लगाया जा रहा है।  मारे गए युवक की पहचान 26 साल के हर्षा के तौर पर हुई। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्या को हिजाब विवाद से भी जोड़ा जा रहा है। शिमोगा में कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसे देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Advertisment

हर्षा के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं जब परिजन और बजरंग दल के कार्यकर्ता शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे तो शव यात्रा में भी दंगा होने लगा। कुछ ही देर में हर्षा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कर्नाटक के गृह मंत्री अर्गा ज्ञानेंद्र ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, पुलिस को सबूत मिले हैं और घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।फिलहाल मेरी लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें।

कर्नाटक के रूरल डेवलपमेंट और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने हर्षा की हत्या के मामले में चौंकानेवाला बयान दिया है। उन्होंने कहा- 'मैं बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत से बेहद दुखी हूं। हर्षा की हत्या मुस्लिम गुंडों ने की है। मैं अभी हालात का जायजा लेने के लिए शिवमांगा जा रहा हूं। हम गुंडागर्दी की इजाजत नहीं देंगे।'

Advertisment

ईश्वरप्पा ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष शिवकुमार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मुस्लिम गुंड़ों को इस हत्या के लिए उकसाया था।

bajrang dal bajrang dal acitivist killed bajrang dal acitivist killed in shivamogga bajrang dal activist bajrang dal activist allegedly murdered bajrang dal activist harsha murder case bajrang dal activist murdered bajrang dal leader killed worker bajrang activist killed in karnataka bajrang dal activist harsha bajrang dal activist killed in karnataka bajrang dal group bajrang dal rally bajrang dal video bajrang dal workers harsha murder hijab row murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें