मणिपुर। मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आई है। यहां बीती रात बिष्णुपुर में उपद्रवियों ने मैतेई समुदाय के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी। जबकि कुकी समुदाय के लोगों के घरों में आग लगा दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोग बफर जोन को पार करके मैतेई इलाकों में दाखिल हुए और फायरिंग की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।दरअसल बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा इलाके से दो किमी से आगे तक केंद्रीय बलों ने बफर जोन बनाया है।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को बिष्णुपुर जिले में सुरक्षाबलों और मैतेई समुदाय के प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें करीब 17 लोग घायल हो गए थे।सशस्त्र बलों और मणिपुर पुलिस ने जिले के कांगवई और फौगाकचाओ इलाकों में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।इसके साथ ही मणिपुर के इंफाल और पश्चिमी इंफाल जिलों में कर्फ्यू में दी गई ढील वापस ले ली गई थी।
ये भी पढ़ें:
Success Story: ठेले में सब्जी बेचनें से जज बनने तक का सफ़र, जानें क्या है सतना के शिवाकांत की कहानी?
Aaj ka Panchang: शनिवार को पूर्व दिशा की यात्रा करने से क्या होगा, पढ़ें आज का राशिफल
Amarnath Yatra Photos: भारत के सबसे दुर्गम और खतरनाक अमरनाथ यात्रा की कुछ विहंगम और अनूठी तस्वीरें
World Smallest Bag: क्या आपने देखा दुनिया का सबसे छोटा बैग, देखने के लिए पड़ेगी लेंस की जरूरत