Advertisment

ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट: कड़े संघर्ष में कर्नाटक जीता, ग्वालियर ने अमरावती को रौंदा, धौलपुर ने रामपुर हॉस्टल को हराया

All India Hockey Tournament Jhansi: ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट, कड़े संघर्ष में कर्नाटक जीता, ग्वालियर ने अमरावती को रौंदा, धौलपुर ने रामपुर हॉस्टल को हराया

author-image
BP Shrivastava
All India Hockey Tournament Jhansi

All India Hockey Tournament Jhansi: कर्नाटक, ग्वालियर और धौलपुर की टीमों ने 14वीं इंडियन ऑयल पावर्ड बाई-माइसेम सीमेंट विनोद खंडकर अंडर-21ऑल इंडिया पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को जीत दर्ज की।

Advertisment

एम.एस.स्पोर्ट्स अकादमी धौलपुर ने रामपुर हॉस्टल को हराया

झांसी के मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में सोमवार को पहले मैच में एम.एस.स्पोर्ट्स अकादमी धौलपुर ने रामपुर हॉस्टल को 4-2 से पराजित किया। धौलपुर की ओर से साहिल ने 24 वें,32वें मिनट में और उबैद ने 27वें एवं 56वें मिनट में गोल किए। वहीं रामपुर के लिए 32वें मिनट में विशाल ने और 54वें मिनट में आकाश ने एक -एक गोल किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच धौलपुर के साहिल रहे। उन्हें बिनयी खंडकर ने अल्फा हॉकी प्रदान कर पुरस्कृत किया।

publive-image

ग्वालियर की जीत में कप्तान हिमांशु के दो गोल

दिन के दूसरे मैच में हॉकी ग्वालियर ने हॉकी अमरावती को एकतरफा मुकाबले में 6-1से रौंद दिया। ग्वालियर टीम के लिए कप्तान हिमांशु ने 2 गोल, शैलेन्द्र, रितेंद्र, मुद्दसर और इशू ने एक-एक गोल किया। अमरावती के लिए एक मात्र गोल सोनू पासी ने पेनाल्टी कॉर्नर पर दागा। इस मैच के मैन ऑफ द मैच ग्वालियर के रितेंद्र रहे। उन्हें विजय खरे और ओएस भटनागर ने पुरस्कृत किया।

कर्नाटक ने दिल्ली को 2-1 से हराया

publive-image

दिन के तीसरे मैच में अश्वनी स्पोर्ट्स अकादमी कर्नाटक ने कड़े संघर्ष के बाद ओ.टी.एच.एल. दिल्ली को 2-1 से हराया। कर्नाटक के मंजीत ने 7वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से गोल कर अपनी टीम को पहले क्वार्टर में बढ़त दिलाई। हाफ टाइम के बाद तीसरे क्वार्टर में दिल्ली के कप्तान भूपेंद्र ने 32वें मिनट में बेहतरीन फील्ड गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद कर्नाटक के करन ने 51वें मिनट में गोल दागकर टीम को जीत दिलाई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच कर्नाटक के विशाल बने। उन्हें पूर्व ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत ने पुरस्कृत किया।

Advertisment

आज के मैचों में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनिल कुमार गुप्ता और झांसी हॉकी के अध्यक्ष अभिषेक भार्गव, राजू श्रीनाथ बस सर्विस,अनूप यादव बेतवन्ती बस सर्विस ने स्व. विनोद खंडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

  • टूर्नामेंट के चौथे दिन मंगलवार, 28 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से मुकाबले खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: India Vs Pakistan Ticket Price: जानिए कितनी महंगी होगी भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट, कल से शुरू होगी बिक्री

Advertisment
Vinod Khandkar All India Hockey All India Hockey Gold Cup Jhansi Jhansi All India Hockey Gold Cup Karnataka Gwalior Dholpur Teams win
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें