Advertisment

Vinesh Phogat Petition Dismissed: रेसलर विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, CAS ने खारिज की अपील

Vinesh Phogat Petition Dismissed: रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। CAS ने उनकी अपील खारिज कर दी है।

author-image
Rahul Garhwal
vinesh phogat

हाइलाइट्स

  • विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल
  • विनेश फोगाट की अपील खारिज
  • CAS ने सुनाया फैसला
Advertisment

Vinesh Phogat Petition Dismissed: रेसलर विनेश फोगाट का ओलंपिक मेडल जीतने का सपना टूट गया है। CAS ने उनकी अपील खारिज कर दी है। अब विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। इस केस में 16 अगस्त को रात 9.30 बजे फैसला आना था, लेकिन फैसले पहले ही सुना दिया गया है।

2 बार बढ़ी तारीख, अब तारीख से पहले फैसला

CAS पहले 10 अगस्त को फैसला सुनाने वाला था, फिर तारीख आगे बढ़ाकर 13 अगस्त कर दी गई। इसके बाद 13 अगस्त को भी फैसला नहीं आया और 16 अगस्त की तारीख तय की गई। अब 16 की जगह 14 अगस्त को ही फैसला सुना दिया गया है। विनेश की अपील खारिज कर दी गई है।

पीटी उषा ने जताई निराशा

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) प्रेसिडेंट पीटी उषा ने विनेश फोगाट के केस में आए फैसले पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि ये फैसला सुनकर उन्हें भी आश्चर्य हुआ है।

Advertisment

फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई की गईं विनेश फोगाट

vinesh

विनेश फोगाट ने 6 अगस्त को लगातार 3 मैच खेलकर 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में एंट्री की थी। उन्होंने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था और गोल्ड के लिए लड़ने वाली थीं। 7 अगस्त की रात को मैच होना था, लेकिन उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।

विनेश ने CAS में की थी अपील

ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश ने CAS में केस दर्ज कराया था। उन्होंने फाइनल खेलने की मंजूरी मांगी थी, लेकिन इसे नामंजूर कर दिया गया। इसके बाद विनेश ने ये अपील की कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए। अब CAS ने उनकी ये अपील भी खारिज कर दी है।

विनेश फोगाट ने रेसलिंग से लिया संन्यास

https://twitter.com/Phogat_Vinesh/status/1821332432701779982

पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने संन्यास ले लिया था। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। विनेश फोगाट ने कहा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई। मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच बने मोर्ने मोर्केल, गंभीर की डिमांड पूरी, बांग्लादेश पहला चैलेंज

कॉमनवेल्थ में विनेश के नाम 3 गोल्ड

विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार 3 गोल्ड मेडल जीते हैं। 2014 ग्लास्गो, 2018 गोल्ड कोस्ट और 2022 बर्मिंघम गेम्स में विनेश ने गोल्ड मेडल जीते थे। उन्होंने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीता था।

vinesh phogat 'विनेश फोगाट' Vinesh Phogat Petition Dismissed Vinesh Phogat will not get silver medal विनेश फोगाट की अपील खारिज विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें