Vinesh Phogat: रेसलर विनेश फोगाट ने सिल्वर की अपील खारिज होने के बाद इमोशनल पोस्ट की है। उन्होंने गुरुवार, 15 अगस्त को इंस्टाग्राम अकाउंट से मैट पर रोते हुए अपनी फोटो डाली और इस फोटो में सिंगर बी प्राक का गाना, ‘मेरी बारी ते लगदे, तु रब्बा सोता रह गया…’ भी लगाया।
यहां बता दें, बुधवार, 14 अगस्त को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने विनेश (Vinesh Phogat) की पेरिस ओलिंपिक में जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद से विनेश के फैंस निराशा है। इसी दौरान विनेश की इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस को भी इमाशनल कर दिया है।
टेटे प्लेयर बत्रा ने किया कमेंट
विनेश की पोस्ट पर उनका हौसला बढ़ाने के लिए कई फैंस ने कमेंट किया है। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कमेंट में लिखा, ”आप इंस्पायरिंग हैं। आप सराहना की हकदार हैं। आप भारत की रत्न हैं।” मनिका के साथ-साथ विनेश के लिए और भी लोगों ने कमेंट किया है।
डिसक्वालिफाई की वजह क्या?
विनेश (Vinesh Phogat) ने रेसलिंग के 50 किग्रा विमेंस कैटेगरी में लगातार 3 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। 8 अगस्त को फाइनल होना था, लेकिन मुकाबले से पहले ओलंपिक कमेटी ने विनेश का वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण रेसलर को डिसक्वालिफाई कर दिया था।
पीटी उषा ने भी जताई थी निराशा
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) प्रेसिडेंट पीटी उषा ने भी विनेश (Vinesh Phogat) के फैसले पर निराशा जताई थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं इस फैसले को सुनकर हैरान हूं। IOA विनेश के साथ है। हम कानूनी विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। हालांकि, इस फैसले के बाद ये तय हो गया है कि अब भारत के पेरिस ओलंपिक में 6 ही पदक हैं। जिसमें एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
विनेश ने किया था संन्यास का ऐलान
फाइनल से डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश (Vinesh Phogat) ने निराश होकर संन्यास लेने का फैसला किया था। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मां मेरे से कुश्ती जीत गई। मुझे माफ करना, मैं हार गई। आपका सपना और मेरी हिम्मत दोनों टूट चुके हैं। अब मेरे में और ताकत नहीं है। अलविदा कुश्ती 2001-2024। हालांकि, उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा है कि वो अभी विनेश से बात करेंगे और उनसे फैसला वापस लेने को कहेंगे।