Vimal Pan-Masala Ad: कुछ दिन पहले सामने आए पान मसाला ब्रांड विमल के विज्ञापन को लेकर नया विवाद छिड़ गया है यहां पर विज्ञापन में अजय देवगन के साथ जहां पर शाहरूख खान और अक्षय कुमार नजर आए है। इसे लेकर फैंस ने जमकर एक्टर्स को ट्रोल किया है। इस पर एक्टर अक्षय कुमार ने सफाई देते हुए ट्वीट किया है।
अक्षय कुमार ने ट्वीटर पर शेयर किया आर्टिकल
यहां पर एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीटर पर अक्षय कुमार विमल पान मसाला के एंबेसडर के रूप में लौट आए हैं। अक्षय ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘एंबेसडर के तौर पर रिटर्न? ये विज्ञापन 13 अक्टूबर 2021 को शूट किया गया था। जब से मैंने पब्लिकली इस ब्रांड के विज्ञापन से हटने की अनाउंटमेंस की थी, तब से मेरा इस ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है। वे कानूनी तौर पर पहले से शूट किए गए विज्ञापनों को अगले महीने के आखिरी तक चला सकते हैं।’
#AkshayKumar stepped back as Vimal ambassador after getting backlash from neutrals..
now again doing vimal ads!!
paiso ke liye kuch bhi kar skta hai ye banda 💀— Cheemrag (@itxcheemrag) October 8, 2023
फैंस से माफी मांगी
यहां पर आगे इस मामले में अक्षय ने लिखा था, ‘मैं पूरी विनम्रता के साथ पीछे हटता हूं। मैंने फैसला लिया है कि पूरे विज्ञापन की फीस को अच्छे काम के लिए दान करेंगे। ब्रांड अपने कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक कानूनी अवधि तक विज्ञापन का प्रसारण कर सकता है, लेकिन मैं फ्यूचर में विकल्प चुनते समय बेहद सावधान रहने का वादा करता हूं। बदले मैं आपका प्यार मांगता रहूंगा।’
Akshay Kumar, Akshay Kumar Vimal Paan Masala, Vimal Pan Masala advertisement