बेमेतरा । मामला बेमेतरा जिला के खेड़ा का है। जहां पर लगातार ही जुआ सट्टा अवैध शराब की बिक्री को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही है। बावजूद इसके पुलिस की तरफ किसी भी प्रकार कार्रवाई नहीं की है।
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
इसी वजह से गांव के लोग शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले लोग शराब बेंच रहे है। जिससे गांव का वातावरण खराब हो रहा है।
युवा हो रहा बर्बाद
इसके साथ ही गांव में अवैध रुप से जुआ भी खिलाया जा रहा है। जिससे गांव का युवा वर्ग गलत आदतों में संलिप्त होता जा रहा है । गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा कई बार समझाईस भी दी गई लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा।
पुलिस नहीं कर रही कार्रवार्ई
ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय पुलिस चौकी मारो में इस संबंध में शिकायत की है। लेकिन पुलिस की तरफ से किसी भी तरह की कार्रवार्ई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने गिरवी रखी जमीनें
गांव के लोगों ने बताया कि गांव के इस माहौल में युवा वर्ग गलत रास्ते पर जा रहा है। जिससे समाज का वातावरण दूषित हो रहा है। कई किसानों ने तो अपनी जमीनें भी गिरवी रखी है क्योंकि युवा वर्ग के लोग कर्ज लेकर इस तरह की गतिविधियों में शामिल हो रहे जिसका परिणाम उनके परिवार वालों को भुगतना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कार्रवार्ई की मांग
इसी मुद्दे को लेकर सभी ग्रामीणों ने कलेक्ट्रट कार्यालय पहुंचकर आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई साथ ही मांग की है कि जल्द से जल्द इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नकेल कसी जाए। गांव के लोगों का कहना है, अगर प्रशासन जल्द ही कार्रवार्ई नहीं करेगा तो मजबूर होकर उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा।