Advertisment

MP News: ग्रामीणों ने विधायक, सांसद को बताया गुमशुदा, पोस्टर लगाकर गांव में नेताओं के प्रवेश पर लगाई रोक

सरकार प्रदेश में विकास के दावे मूलभूत सुविधाएं देने के वादे करती है। हर मंच हर सभा में सरकार द्वारा किये गए विकास कार्य दर्शाती है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: ग्रामीणों ने विधायक, सांसद को बताया गुमशुदा, पोस्टर लगाकर गांव में नेताओं के प्रवेश पर लगाई रोक

रिपोर्टर महेश कुमावत  की बड़वानी से रिपोर्ट

बड़वानी। सरकार प्रदेश में विकास के दावे मूलभूत सुविधाएं देने के वादे करती है। हर मंच हर सभा में सरकार द्वारा किये गए विकास कार्य दर्शाती है। मगर जिले की बड़वानी विधानसभा के पाटी विकास खण्ड की जो प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल का विधानसभा क्षेत्र है। यहां पर आज भी मूलभूत सुविधाओं की दरकार है।

Advertisment

गांव में मूतभूत सुविधाओं का है अभाव

गांव में बिजली का कोई समय नही कभी 2 घंटे तो कभी 3 घंटे मिल रही है। गांव में सड़कें तो बनी है लेकिन अभी गावं के कई क्षेत्र ऐसे है जंहा आज भी सड़क की दरकार है। ग्रामीणों ने सुविधाएं देने के लिए शासन-प्रशासन के आगे कई बार गुहार लगाई लेकिन इसका प्रतिफल नहीं मिला।

आज भी गांव की स्थिति जस की तस बनी हुई है।  प्रशासन लगातार लेतलतीफी के चलते ग्राम भादल में ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में सड़क का इंतजार करते करते खुद ही सड़क बना ली फिर भी आज गांव के कई क्षेत्रों में आज भी सड़कों की दरकार है l

बच्चों के लिए नहीं है शिक्षक

गांव में शिक्षा की बात करें तो यहां पर स्कूल तो बना दिया लेकिन बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर नही है। कोई भी शिक्षक यहाँ आना पसंद नही करता। बता दें कि ये बड़वानी जिले का आखरी गांव है। यहां के जमीनी हालत देख अंदाज लगाया जा सकता है कि बच्चे यहां कैसे रहते है और क्या क्या सुविधाएं मिलती होगी। इस लिए हम गाँव के लोगों ने निर्णय लिया है। विधानसभा चुनाव में हम मतदान का बहिष्कार करेंगे।

Advertisment

ग्रामीणों नेताओं के प्रवेश पर लागाई रोक

गाँव के लोगों ने गांव की सीमा पर बैनर पोस्टर लगाकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए भाजपा कांग्रेस कोई भी गाँव में प्रवेश ना करें के बैनर लगाएं ग्राम पंचायत सेमलेट के ग्राम खारया भादल के ग्रामीण किशोर ने बताया कि गाँव में सड़क नही है, सेमलेट से भादल गांव आने के लिए सड़क नही है।

publive-image

लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार

ग्रामीणों ने कहा कि  मतदान करने का क्या मतलब है जब गाँव में कोई भी सुविधाएं नही है। गावं में आज भी लोगों को सड़क, बिजली, पानी ही नहीं ब्लकि शिक्षा के लिए भी पुख्ता व्यवस्थाएं मौजूद नहीं है। गांल के लोगों ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि गाँव में प्रवेश न करें जब तक कि हमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही करा दी जाती। तब तक हम मतदान नही करेंगे और ना ही किसी को गाँव में घुसने देंगे l

ये भी पढे़ें: 

Terrace Vastu Tips: किस दिशा में होनी चाहिए छत की ढाल, पढ़ें घर की छत के लिए वास्तु में क्या हैं नियम

Advertisment

Seema Sachin New Film: अब सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, जानें क्या होगा नाम

77 वर्षीय व्यक्ति ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड, असंभव को किया संभव

Maharashtra Tomato CCTV: टमाटर की ऐसी रखवाली देखी क्या, खेत में किसान ने लगाया सीसीटीवी कैमरा

America News: भारत की आज़ादी का राष्ट्रीय जश्न अमेरिका में भी मनेगा, संसद में बिल पेश

Advertisment

MP news Barwani news मप्र न्यूज बड़वानी न्यूज Minister Premsingh Patel Pati Development Block Village Kharaya Bhadal ग्राम खारया भादल पाटी विकास खण्ड मंत्री प्रेमसिंह पटेल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें