रिपोर्टर महेश कुमावत की बड़वानी से रिपोर्ट
बड़वानी। सरकार प्रदेश में विकास के दावे मूलभूत सुविधाएं देने के वादे करती है। हर मंच हर सभा में सरकार द्वारा किये गए विकास कार्य दर्शाती है। मगर जिले की बड़वानी विधानसभा के पाटी विकास खण्ड की जो प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल का विधानसभा क्षेत्र है। यहां पर आज भी मूलभूत सुविधाओं की दरकार है।
गांव में मूतभूत सुविधाओं का है अभाव
गांव में बिजली का कोई समय नही कभी 2 घंटे तो कभी 3 घंटे मिल रही है। गांव में सड़कें तो बनी है लेकिन अभी गावं के कई क्षेत्र ऐसे है जंहा आज भी सड़क की दरकार है। ग्रामीणों ने सुविधाएं देने के लिए शासन-प्रशासन के आगे कई बार गुहार लगाई लेकिन इसका प्रतिफल नहीं मिला।
आज भी गांव की स्थिति जस की तस बनी हुई है। प्रशासन लगातार लेतलतीफी के चलते ग्राम भादल में ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में सड़क का इंतजार करते करते खुद ही सड़क बना ली फिर भी आज गांव के कई क्षेत्रों में आज भी सड़कों की दरकार है l
बच्चों के लिए नहीं है शिक्षक
गांव में शिक्षा की बात करें तो यहां पर स्कूल तो बना दिया लेकिन बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर नही है। कोई भी शिक्षक यहाँ आना पसंद नही करता। बता दें कि ये बड़वानी जिले का आखरी गांव है। यहां के जमीनी हालत देख अंदाज लगाया जा सकता है कि बच्चे यहां कैसे रहते है और क्या क्या सुविधाएं मिलती होगी। इस लिए हम गाँव के लोगों ने निर्णय लिया है। विधानसभा चुनाव में हम मतदान का बहिष्कार करेंगे।
ग्रामीणों नेताओं के प्रवेश पर लागाई रोक
गाँव के लोगों ने गांव की सीमा पर बैनर पोस्टर लगाकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए भाजपा कांग्रेस कोई भी गाँव में प्रवेश ना करें के बैनर लगाएं ग्राम पंचायत सेमलेट के ग्राम खारया भादल के ग्रामीण किशोर ने बताया कि गाँव में सड़क नही है, सेमलेट से भादल गांव आने के लिए सड़क नही है।
लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार
ग्रामीणों ने कहा कि मतदान करने का क्या मतलब है जब गाँव में कोई भी सुविधाएं नही है। गावं में आज भी लोगों को सड़क, बिजली, पानी ही नहीं ब्लकि शिक्षा के लिए भी पुख्ता व्यवस्थाएं मौजूद नहीं है। गांल के लोगों ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि गाँव में प्रवेश न करें जब तक कि हमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही करा दी जाती। तब तक हम मतदान नही करेंगे और ना ही किसी को गाँव में घुसने देंगे l
ये भी पढे़ें:
Seema Sachin New Film: अब सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, जानें क्या होगा नाम
77 वर्षीय व्यक्ति ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड, असंभव को किया संभव
Maharashtra Tomato CCTV: टमाटर की ऐसी रखवाली देखी क्या, खेत में किसान ने लगाया सीसीटीवी कैमरा
America News: भारत की आज़ादी का राष्ट्रीय जश्न अमेरिका में भी मनेगा, संसद में बिल पेश