जशपुर। जिले के चार गांव के ग्रामीणों ने इस बार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की बात कही है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर रोड नहीं तो वोट नहीं नारे लगाते हुए सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाया। साथ ही ग्रीमाणों ने बताया लगातार की जा रही हमारी मांगों पर सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इन गांवों में है सड़कों की दरकार
दरअसल, जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में झींगरेल, रेडे, गोढ़ीकला, वनगांव, और बिच्छिकानी पंचायत के सैकड़ो ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। इन चार पंचायत में सड़क की सुविधी ग्रामीणों को अब तक मिली है।
इससे नाराज ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नहीं का बैनर पोस्टर जगह जगह टांग दिए हैं। वहीं ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर नेताओं का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री को भी दिया था आवेदन
ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री के समक्ष आवेदन देने के बावजूद भी झींगरेल जमरगी बी ,रेडे ,बिच्छीकानी,वनगांव पंचायत को जोड़ने वाली कच्ची सड़क आज तक नहीं पाई। ऐसे में हमारे वोट देने का क्या मतलब जब हम मूलभूत सुविधाएं ही नहीं दी जा रही है
सड़क बीचो-बीच बने गड्ढे
ग्रामीणों ने आगे कहा कि झींगरेल जमरगी बी, रेडे, बिच्छीकानी, औक वानगांव गांव को ब्लाक मुख्यालय के साथ स्थानीय बाजार को जोड़ने वाली सड़क कच्ची है। साथ ही इस कच्ची सड़क में बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे राहगीरों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही सड़क के बीच बने गड्ढों की वजह से कई बार तो गंभीर हादसे भी हो चुके हैं।
क्षेत्र से दो-दो बड़े नेता
ग्रामीणों ने बताया की इस क्षेत्र से दो-दो बड़े नेता है एक कांग्रेस के दिग्गज विधायक रामपुकार सिंह है तो दूसरी भाजपा की महिला नेत्री सांसद गोमती साय हैं, लेकिन दोनों ने चुनाव के समय बड़े- बड़े वादे किए थे। अब यहां सड़क तक नहीं बनी है।
5 हजार से अधिक मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार
ग्रामीणों ने आगे बताया कि भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सहित स्थानीय विधायक व सांसाद को आवेदन देते-देते हम लोग थक गए हैं, लेकिन आज तक इस पंचायत में मदद मार्ग नही बन पाया।
करीब 1 हजार घरों के करीब 5 हजार से अधिक मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार कर प्रत्याशियों को ग्राम पंचायत में नही आने की चेतावनी दी है। वही गांव के लोग रैली निकालकर लोगों से चुनाव में मतदान नही करने को लेकर अपील किया है। बहरहाल एक ओर जहां निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही वही इस पंचायत के लोग विरोध कर रहे है
ये भी पढ़ें:
Tiger 3 Message Video Out: जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक… सामने आया फिल्म का पहला वीडियो
Jammu Kashmir News: अनंतनाग में हुआ जोरदार धमाका, बिहार के इतने हुए मजदूर घायल, जांच में जुटी पुलिस
MPPSC PCS 2023: एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु, इस लिंक से करें आवेदन
Noida News: सावधान! पार्ट टाइम नौकरी का चक्कर पड़ा भारी, महिला ने गंवा दिए इतने लाख रुपये
नेपाल ने टी20 में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, इन दो खिलाड़ियों ने तोड़ा युवराज और रोहित का रिकार्ड
जशपुर न्यूज, छग न्यूज, पत्थलगांव विधानसभा, चुनाव का बहिष्कार, झींगरेल पंचायत, Jashpur News, Chhattisgarh News, Pathalgaon Assembly, Election Boycott, Jhingarel Panchayat