/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/s-p.webp)
हाइलाइट्स
- नासा 10 साल में बसाएगा 'लूनर विलेज'
- आर्टेमिस-II मिशन से होगी शुरुआत
- ISRO ने लूपेक्स मिशन का किया ऐलान
Village On Moon: चांद पर बस्ती नहीं, अब पूरा गांव बसाने की तैयारी हो रही है। नासा (NASA) ने चंद्रमा की सतह पर स्थायी ठिकाना बनाने का प्लान पेश किया है, जिसमें परमाणु ऊर्जा से चलने वाला इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल है। दूसरी ओर, ISRO ने भी अपने बड़े लूनर मिशन का खुलासा किया है।
नासा का 'लूनर विलेज' प्लान
सिडनी में आयोजित इंटरनेशनल एयरोनॉटिकल कांग्रेस में NASA प्रशासक सीन डफी ने ऐलान किया कि अगले 10 सालों में अमेरिका न सिर्फ चौकी बनाएगा बल्कि चंद्रमा पर एक स्थायी गांव भी बसाएगा। इसके लिए उद्योग जगत से परमाणु रिएक्टर बनाने में सहयोग मांगा गया है। डफी ने कहा कि यह कदम मानवता को लंबे समय तक चांद पर टिकने योग्य बनाएगा।
यें भी पढ़ें:AI Stethoscope: अब दिल की धड़कन सुनते ही मोबाइल पर मिलेगी रिपोर्ट, भारत के सतीश ने बनाया AI स्टेथोस्कोप
कब शुरू होगा आर्टेमिस मिशन?
नासा अब Artemis-II मिशन की तैयारी में है। इस मिशन में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा की परिक्रमा करेंगे। यह कदम अपोलो मिशन के आधी सदी से भी ज्यादा समय बाद उठाया जा रहा है। डफी ने साफ किया कि नासा का उद्देश्य खोज करना है, न कि जमीन पर दावा करना।
टिकाऊ अंतरिक्ष की अवधारणा
इस पैनल में अन्य अंतरिक्ष एजेंसियों ने भी अपने विचार रखे। ESA के महानिदेशक जोसेफ एशबैकर ने कहा कि उनका ध्यान धरती पर केंद्रित है। यूरोपीय स्पेस एजेंसी द्वारा साझा किया गया **अर्थ ऑब्जर्वेशन डेटा** जलवायु को संरक्षित करने में मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह काम ग्रह की बेहतरी के लिए अहम है।
ISRO का बड़ा ऐलान: लूपेक्स मिशन
सम्मेलन में ISRO अध्यक्ष वी. नारायणन ने बताया कि भारत और जापान मिलकर LUPEX मिशन लॉन्च करेंगे। इस मिशन में जापान का H3 रॉकेट इस्तेमाल होगा और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर 6,800 किलो का लैंडर और 300 किलो का रोवर भेजा जाएगा। यह मिशन चंद्रयान से कहीं ज्यादा बड़ा बताया जा रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SKthSrlu-s2.webp)
नासा और ISRO की ये योजनाएं दिखाती हैं कि भविष्य में चांद पर न केवल वैज्ञानिक खोजें होंगी बल्कि वहां स्थायी इंसानी उपस्थिति की राह भी बनेगी।
यें भी पढ़ें:ChatGPT Parental Controls: चैट हिस्ट्री पर नजर रख सकेंगे माता-पिता, बच्चों की सुरक्षा के लिए ChatGPT का बड़ा कदम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jFlhOWdB-s1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6Bi0NnzT-s3.webp)
चैनल से जुड़ें