Advertisment

CG Govt Employee Town: छत्तीसगढ़ का एक ऐसा अनोखा गांव, जहां हर घर में एक न एक व्यक्ति के पास है सरकारी नौकरी

CG Govt Employee Town: छत्तीसगढ़ का एक ऐसा अनोखा गांव, यहां हर घर में एक न एक व्यक्ति के पास है सरकारी नौकरी, जानें क्या है गांव का नाम

author-image
Manya Jain
CG Govt Employee Town: छत्तीसगढ़ का एक ऐसा अनोखा गांव, जहां हर घर में एक न एक व्यक्ति के पास है सरकारी नौकरी

हाइलाइट्स 

  • छत्तीसगढ़ का सरकारी नौकरी वाला गांव 
  • यहां कलेक्टर से लेकर मिलेंगे गवर्मेंट टीचर 
  • 425 परिवार के हर घर में सरकारी अफसर 
Advertisment

CG Govt Employee Town: आज के दौर में युवा से लेकर हर व्यक्ति का सपना सरकारी नौकरी का होता है. सरकारी नौकरी पाने के लिए देश में कई तरह के प्रतियोगी परीक्षा होती है, जिसको पास करने के लिए लोग  सालों-साल परीक्षा की तैयारी करते हैं.

लेकिन क्या आप जानतें छत्तीसगढ़ में एक ऐसा गांव भी हैं जहां हर घर में एक न एक (Sarkari Naukri) व्यक्ति के पास सरकारी नौकरी है. अब आप सोच रहें होंगे कि ये कैसे पॉसिबल है कि गांव के हर घर में एक न एक व्यक्ति सरकारी नौकरी कर रहा है.

अब इसे वरदान कहें या चमत्कार लेकिन यह सच है. इस गांव का पूरे इलाके में एक अलग ही रुतबा है. इस गांव में कुल 425 परिवार रहते हैं जिनमें से हर दूसरे व्यक्ति के पास सरकारी (Sarkari Naukri) नौकरी है.

Advertisment

नक्सली क्षेत्र के हर घर में सरकारी अफसर 

यह छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा अंचल में बसा भुरसीडोंगरी गांव हैं. जानकरी के मुताबिक ये इलाका घोर नक्सल प्रभावी क्षेत्र है. इस क्षेत्र में गरीब आदिवासियों का रहवास है. यहाँ के ज्यादातर लोग मजदूरी का काम करते हैं.

लेकिन इस क्षेत्र का भुरसीडोंगरी गांव पूरे (Sarkari Naukri) जिले और देश के लिए मिसाल है. घोर नक्सल प्रभावी क्षेत्र होने के बावजूद यहां के लोगों ने शिक्षा और ज्ञान से नाता नहीं तोड़ा है. आकड़ों की माने तो यहां आपको कुल  297 प्राचार्य, हेडमास्टर या फिर शिक्षक मिलेंगे.

इसके अलावा यहां लगभग 106 लोग पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं.

शिक्षक के साथ कलेक्टर भी हैं लोग 

आपको बता दें इस गाँव में लगभग 50 लोग ऐसे हैं जो छत्तीसगढ़ में बड़े पदों (Sarkari Naukri) पर बैठे हुए हैं. कई कलेक्टर है तो कोई प्रिंसिपल या फिर सेना में पदस्थ है. यहाँ के ज्यादातर लोग शिक्षा विभाग में काम कर रहें हैं. यहाँ पर सरकारी नौकरी करने वाला हर व्यक्ति दिवाली के समय घर वापस आता है.

Advertisment

[caption id="attachment_364106" align="alignnone" width="859"]BHURSIDONGRI BHURSIDONGRI[/caption]

इस गांव ने देश के साथ-साथ प्रदेश के लोगों को भी शिक्षा और ज्ञान के प्रति केन्द्रित रहने की शिक्षा दी है.

UP का गांव है सरकारी नौकरी से भरा 

इसी तरह का सरकारी गांव आपको उत्तरप्रदेश में भी देखने को मिलेगा. यूपी के संतकबीर (Sarkari Naukri)नगर जनपद में मेंहदावल एकला शुक्ल गांव में IAS और PCS सहित में बड़ी संख्या में शिक्षक की सरकारी नौकरी कर रहें हैं.

Advertisment

इस गांव में लगभग 250 लोग रहते हैं जिसमें से 50 से ज्यादा लोग सरकारी नौकरी कर रहें हैं. सके साथ ही तमाम लोग निजी कंपनियों में भी बड़े पदों पर तैनात हैं. सरकारी नौकरी के मामले में गांव की शोहरत पूरे जनपद में है. गांव में समृद्धि झलकती है.

छत्तीसगढ़ में नौकरी का सुनहरा मौका 

छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर के रिक्त शैक्षणिक पदों की पूर्ति स्वशासी (through autonomous) के माध्यम से संविदा में किये जाने हेतु अधिष्ठाता कार्यालय (DEAN OFFICE) , SIMS, बिलासपुर में जुलाई माह में दिनांक 11.07.2024 यानि की कल Walk-In- Interview आयोजित किया जाएगा.

विस्तृत जानकारी संस्थान की वेबसाईट www.cimsbilaspur.ac.in पर उपलब्ध है.  पदों के संवर्ग एवं अर्हता (Cadre and Qualification) के संबंध में जानकारी अधिष्ठाता कार्यालय (Dean’s Office), सिम्स, बिलासपुर (SIMS, Bilaspur) के फोन से प्राप्त की जा सकती है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें