Advertisment

Vikrant Bhuria Vs Nagar Singh Chauhan: नागर बोले- ये बुरा भुगतेगा, भूरिया का जवाब- मैं डॉक्टर, अच्छे-अच्छों को ठीक किया

Vikrant Bhuria Vs Nagar Singh Chauhan: नागर सिंह चौहान ने कहा ये बुरा भुगतेगा तो विक्रांत भूरिया ने कहा कि मैंने अच्छे-अच्छों को ठीक किया।

author-image
Bansal news
Vikrant Bhuria Vs Nagar Singh Chauhan: नागर बोले- ये बुरा भुगतेगा, भूरिया का जवाब- मैं डॉक्टर, अच्छे-अच्छों को ठीक किया

Vikrant Bhuria Vs Nagar Singh Chauhan: आलीराजपुर में लोकसभा चुनाव के दौरान बयानबाजियों से राजनीतिक गलियारे गर्म हैं। सबसे ज्यादा शोर विधायक विक्रांत भूरिया और मंत्री नागर सिंह चौहान के किस्से का है। नागर सिंह चौहान ने विक्रांत भूरिया को भयंकर भुगतने की चेतावनी दी। वहीं भूरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं डॉक्टर हूं, अच्छे-अच्छों को ठीक कर दिया तो ये किस खेत की मूली है।

Advertisment

नागर सिंह बोले- उसे मालूम नहीं ये कौनसे खेत की मूली है

मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि विक्रांत भूरिया जिस प्रकार मेरे बारे में बोल रहा है, ये बहुत बुरा भुगतेगा, देख लेना तुम। उनका ये भी कहना है कि अभी तक उसका पाला किसी से पड़ा नहीं है। पाला नागर सिंह चौहान से पड़ रहा है, उसको मालूम नहीं है ये कौनसे खेत की मूली है।

विक्रांत बोले- किसी से डरूंगा नहीं

विक्रांत भूरिया ने नागर सिंह चौहान पर पलटवार करते हुए एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टर हूं अच्छे-अच्छे को ठीक कर दिया। उन्होंने नागर सिंह के इन शब्दों को हार की बौखलाहट बता दिया। भूरिया ने कहा कि मैं पक्का आदिवासी हूं किसी से डरूंगा नहीं।

भूरिया बोले- डाकू जाग गया

विधायक विक्रांत ने वीडियो में कहा कि आखिर नागर सिंह के अंदर का डाकू जाग ही गया। जो बौखलाहट नागर सिंह के चेहरे पर दिख रही है ये हार की बौखलाहट है। जब उन्होंने ये कहा कि डॉक्टर विक्रांत भूरिया को भुगतना पड़ेगा तो ये उनका अहंकार था। नागर सिंह जी मैं भी एक डॉक्टर हूं सर्जन हूं, अच्छे-अच्छों का इलाज कर दिया है। तो आप किस खेत की मूली हो।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: झाबुआ में मजदूरों का पलायन जारी: दर्जनों गांव रातों रात खाली, 5 साल की नींद के बाद नेताओं को हुई मतदान प्रतिशत की चिंता

'हम लड़ाई लड़ते रहेंगे'

विक्रांत भूरिया ने कहा कि एक बात याद रखना डराने-धमकाने वाले से जान बचाने वाला बड़ा होता है। हमें जान बचाने का शौक है, इसलिए लोगों के लिए लगातार हम लड़ाई लड़ते रहेंगे। आपने कलावती बहन को भी डराने की कोशिश की थी, लेकन वे डरी नहीं और डटकर सामना किया। आपके घमंड के साम्राज्य को खत्म करने का काम हम लोग करेंगे। याद रखिएगा ‘हमू पक्को आदिवासी से’डरेंगे नहीं डटकर सामना करेंगे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें