Advertisment

Vikramshila Express Bomb Alert: विक्रमशिला एक्सप्रेस में ‘बम और आतंकी’ की खबर से अफरातफरी, 42 मिनट बाद स्थिति सामान्य

Vikramshila Express Bomb Alert: विक्रमशिला एक्सप्रेस में आतंकवादी और बम सूचना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर ट्रेन को अलीगढ़ रेलवे स्टेसन पर रोका गया और चेकिंग की गई। हालांकि सब कुछ सामान्य होने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

author-image
Shaurya Verma
मेरठ में विजिलेंस का बड़ा खुलासा: रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के ठिकानों से 14.38 करोड़ की संपत्ति बरामद

हाइलाइट्स

  • विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप
  • अलीगढ़ स्टेशन पर 42 मिनट तक चली सघन चेकिंग
  • जांच में नहीं मिला कोई संदिग्ध, ट्रेन हुई रवाना
Advertisment

Vikramshila Express Bomb Alert: भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस में आतंकवादी और बम की सूचना मिलने के बाद पर हड़कंप मच गया। ट्रेन को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोका गया और चेकिंग कराई गई। ट्रेन लगभग 42 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। हालांकि चेकिंग के दौरान आतंकवादी, बम जैसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

कितने बजे मिली सूचना

आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने बताया कि रेलवे कंट्रोल रूम से सुबह 05:20 पर भागलपुर से आनंद विहार जा रही गाड़ी संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में किसी आतंकवादी और बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर तुरंत आरपीएफ हरकत में आई और ट्रेन को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन

आरपीएफ को जैसे ही आतंकवादी और बम की सूचना मिली तो नॉनस्टॉप ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस को अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 05 पर सुबह 05:58 मिनट पर रोका गया। ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के हाथरस पोस्ट प्रभारी डीपी सिंह, एसआई धीरज चौधरी, जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर, डॉग स्क्वायड व बमनिरोधक दस्ते की मदद से पूरी चेकिंग करी। हालांकि चेकिंग में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, विस्फोटक आदि सामान नहीं मिला।

Advertisment

42 मिनट चली चेकिंग

विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन की लगभग 42 मिनट तक अलीगढ़ जंक्शन पर चेकिंग की गई। हालांकि कुछ भी संदिग्ध वस्तु न मिलने पर ट्रेन को आनंद विहार के लिए रवाना कर दिया। आरपीएफ सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने जारी बयान में कहा कि, "सहालग व त्योहारों को लेकर स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ट्रेनों और प्लेटफार्म पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार चेकिंग कर रहे हैं और संदिग्धों पर पूरी नजर रख रहे हैं"।

मेरठ में विजिलेंस का बड़ा खुलासा: रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के ठिकानों से 14.38 करोड़ की संपत्ति बरामद 

Meerut Vigilance team raid retired inspector premveer rana 15 crore illegalproperty hindi news zxc

उत्तर प्रदेश के मेरठ में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के कई ठिकानों पर छापेमारी कर आस से अधिक संपत्ति का सुलासा किया है। जांच में सामने आया कि रिटायर्ड इंस्पेक्टर के पास करीब 14.38 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

Vikramshila Express Bomb Alert: Aligarh Railway Station News Train Bomb Threat in UP Vikramshila Express Checking Railway Security in Uttar Pradesh Aligarh Train Bomb Scare RPF GRP Bomb Squad Aligarh Terrorist Alert in Train UP Vikramshila Express Latest News Railway Safety Measures in India Vikramshila Express Halted in Aligarh Bomb Threat Train India News Indian Railways Security Alert Aligarh News Today in Hindi Uttar Pradesh Train Bomb News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें