/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Vikramaditya-Natya-Mahotsav-Delhi-CM-Mohan-Yadav-pm-modi.webp)
हाइलाइट्स
दिल्ली में लाल किले पर विक्रमादित्य नाट्य महोत्सव
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रहे मौजूद
राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम मोहन यादव भी हुए शामिल
Vikramaditya Natya Mahotsav: दिल्ली के लाल किले पर सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के मंचन का आगाज हो गया है। शुभारंभ में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, MP के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद रहीं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि अब समय आ गया है अंग्रेजियत छोड़ने का।
[caption id="attachment_794755" align="alignnone" width="1022"]
सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन[/caption]
[caption id="attachment_794758" align="alignnone" width="982"]
सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का शुभारंभ[/caption]
'नए युग में प्रवेश कर चुका भारत'
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत लंबे अंतराल के बाद एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। आर्थिक प्रगति, वैश्विक सराहना और मजबूत संस्थागत ढांचे के साथ देश अब सांस्कृतिक पुनर्जागरण की ओर अग्रसर है। दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं है जिसकी सांस्कृतिक विरासत 5 हजार साल पुरानी हो। ऐसे में यह आवश्यक है कि हम अपनी जड़ों की ओर लौटें और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से आत्मबोध को सशक्त करें।
उपराष्ट्रपति ने सम्राट विक्रमादित्य को न्याय और संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि जिस आदर्श शासन की कल्पना उस युग में की गई थी, आज वह आधुनिक भारत की शासन-प्रणाली में मूर्त रूप ले रहा है।
उपराष्ट्रपति ने सीएम मोहन यादव को बताया ‘मनमोहन’
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1911111285720174791
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1911106111433826438
उपराष्ट्रपति ने MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ नाम से नहीं, हर दृष्टि से मनमोहन हैं। आपने दिल्ली के दिल पर असर छोड़ा है। आपकी सांस्कृतिक सोच और नाट्य प्रेम इस आयोजन में झलकता है। जल्द ही यमुना रिवर फ्रंट पर ऐसा ही आयोजन देखने को मिलेगा। दिल्ली वालों को अब संस्कृति का चस्का लगने वाला है।
सीएम रेखा गुप्ता ने जताया सीएम मोहन का आभार
सीएम रेखा गुप्ता ने मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं उनके प्रति धन्यवाद प्रकट करना चाहती हूं, जिन्होंने इतना भव्य आयोजन दिल्ली में किया और दिल्ली वासियों को समृद्ध भारतीय संस्कृति, उज्जैन की गुफाएं और सम्राट विक्रमादित्य जैसे गौरवशाली महानायक को नजदीक से जानने और देखने का अवसर दिया।
'शासन प्रणाली के लिए आदर्श'
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि जब तक हम अपने सीमित दायरे से बाहर निकलकर अपने अतीत, परंपरा और ऐतिहासिक नायकों को नहीं जानेंगे, तब तक आने वाली पीढ़ियों को उनके योगदान को समझाना मुश्किल होगा। सम्राट विक्रमादित्य जैसे शूरवीर, जो रात में वेश बदलकर जनता के बीच निकलते थे, आज भी शासन प्रणाली के लिए आदर्श बने हुए हैं।
सीएम मोहन बोले- प्रधानमंत्री मोदी ने भेजा शुभकामना संदेश
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1911101183986434265
कार्यक्रम के दौरान MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस भव्य नाट्य मंचन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष शुभकामना संदेश भेजा है। सीएम मोहन ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री जी ने न केवल इस सांस्कृतिक प्रयास की सराहना की है, बल्कि इसे भारत की समृद्ध परंपरा और सांस्कृतिक चेतना को जगाने वाला आयोजन बताया है। सीएम मोहन ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति का कभी अंत नहीं हो सकता। यह गंगा की धारा की भांति उज्ज्वल, निर्मल और अविरल बहती रहेगी।
MP की लाड़ली बहना ध्यान दें: अप्रैल में इस तारीख को आपके खाते में आएंगे पैसे, जानें कब जारी होगी 23वीं किस्त
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ladli-behna-yojana-kist-april-2025-date.webp)
Ladli Behna Yojana Kist April 2025: हर महीने की तरह इस बार भी लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाएं 10 अप्रैल को अपने खातों में ₹1,250 की किस्त की उम्मीद लगाए बैठी थीं। लेकिन 10 तारीख बीत जाने के बाद भी राशि ट्रांसफर नहीं हुई है, जिससे राज्यभर में असमंजस और चिंता का माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर भी लाभार्थी महिलाओं ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें