Advertisment

VIKRAM VEDHA TEASER: विक्रम वेधा का टीजर रिलीज, धमाल मचाएगी सैफ और ऋतिक की जोड़ी

बॉलीवुड स्टार्स सैफ अली खान और ऋतिक रौशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा का टीजर रिलीज हो चुका हैं।

author-image
Bansal News
VIKRAM VEDHA TEASER: विक्रम वेधा का टीजर रिलीज, धमाल मचाएगी सैफ और ऋतिक की जोड़ी

VIKRAM VEDHA TEASER: बॉलीवुड स्टार्स सैफ अली खान और ऋतिक रौशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा का टीजर रिलीज हो चुका हैं। 2017 में आई तमिल फिल्म विक्रम वेधा से लोग काफी खुश थे।अब सिल्वर स्क्रीन पर फिर ये विक्रम वेधा की जोड़ी लौट रही हैं। इस बार इनके अवतार और तरीके में बदलाव देखने को मिलेगा।आपको बता दे की इस्केहिंदी वर्जन को ओरिजनल फिल्म मेकर्स पुष्कर गायत्री ने डायरेक्ट किया हैं।

Advertisment

तमिल मूवी विक्रम वेधा की रीमेक के रूप में ये फिल्म का लोग काफी इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक रौशन और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। हृतिक ने इसफिल्म से करीब 3 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की हैं। आज इसका 1.54 सेकंड का टीजर रिलीज हुआ है जिसे देखते ही आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे।

यूपी के बैकड्रॉप पर शूट की गई इस फिल्म में ऋतिक और सैफ की परफॉर्मेंस काफी अच्छी नजर आ रही हैं। उनके लुक के साथ उनकी एक्टिंग,सब कुछ परफेक्ट हैं। एक तरफ हृतिक कुर्ते और सन ग्लासेस में विलेन के रोल में नजर आ रहे है वही दूसरी ओर पुलिस के गेटअप में सैफ का लुक भी लोगो को इंप्रेस कर रहा हैं। फिल्म की कहानी अच्छी और बुराई में लड़ाई की हैं। जहां फिल्म में ऋतिक चोर तो सैफ अली खान पुलिस के किरदार में हैं।

टीजर देखने के बाद हम ये कह सकते है की अग्निपथ के बाद पहली बाद ऋतिक सिल्वर स्क्रीन पर नेगेटिव किरदार में सामने आए हैं। टीजर लॉन्च के दौरान ऋतिक ने बताया कि ओरिजनल फिल्म देखने के बाद से ही वे इस फिल्म को लेकर मेनिफेस्ट कर रहे थे।अब जाकर उनका यह सपना पूरा हुआ है। वहीं सैफ ऋतिक संग अपने काम करने के एक्सपीरियंस पर हंसते हुए कहते हैं कि काम के दौरान जो एक्सपीरियंस रहे हैं,  उस पर तो पूरी किताब लिख डालूं।

Advertisment

मंगलवार को मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमे फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थीं। टीजर देखने के बाद क्रिटिक्स ने काफी तारीफ की हैं। दोनो एक्टर्स ने फिल्म में एक दूसरे का सहारा किया। अब जब इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, सबके मुंह से सिर्फ एक ही बात निकल रही हैं- WHAT A TEASER.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें