Advertisment

Vikram Vedha OTT Release: जल्द ही Voot Select और Jio Cinemas पर स्ट्रीम होगी धुंआधार फिल्म, जानिए कब आएगी

author-image
Bansal News
Vikram Vedha OTT Release: जल्द ही Voot Select और Jio Cinemas पर स्ट्रीम होगी धुंआधार फिल्म, जानिए कब आएगी

Vikram Vedha OTT Release: मनोरंजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म के दीवानों के लिए धमाकेदार खबर सामने आ रही है जहां पर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हालिया फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha OTT Release) जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जिसकी तारीख अब तक सामने नहीं आई तो वहीं पर घोषणा हो गई है।

Advertisment

जानें कहां और कब रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें कि, ओटीटी स्ट्रीम अपडेट्स ने ‘विक्रम वेधा’ के रिलीज की अनाउंसमेंट ट्विटर पर की है. ओटीटी स्ट्रीम ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें ऋतिक और सैफ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही लिखा गया है कि सैफ अली खान- ऋतिक रोशन ‘विक्रम वेधा’ (हिंदी) जल्द ही Voot Select और Jio Cinemas पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीमिंग होगी। वहीं पर इसकी तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

2017 की हिंदी रीमेक

आपको बताते चलें कि, विक्रम वेधा खास तौर पर 2017 में आई तमिल फिल्म की हिंदी रिमेक मानी जाती है जिसमें तमिल में आर माधवन, विजय सेतुपति, श्रद्धा श्रीनाथ, काथिर और वरलक्ष्मी सरथकुमार ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं थीं. वहीं सिनेमाघरों में ऋतिक-सैफ स्टारर ‘विक्रम वेधा’ डायरेक्शन पुष्कर और गायत्री ने किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म एक ईमानदार पुलिस अधिकारी विक्रम के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक गैंगस्टर वेधा के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। जिसके मुख्य किरदारों में सैफ अली खान ने विक्रम का और ऋतिक रोशन ने वेधा का किरदार निभाया है।

Advertisment
hrithik Roshan saif ali khan Vikram Vedha hrithik roshan saif ali khan starrer vikram vedha hrithik roshan saif ali khan starrer vikram vedha ott release date hrithik roshan saif ali khan starrer vikram vedha stream on voot select where will hrithik roshan saif ali khan starrer vikram vedha release on ott
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें