New Zealand Batting Coach: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम एक टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच यह एकमात्र टेस्ट मैच उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा। इसको लेकर अब न्यूजीलैंड टीम ने अपना बल्लेबाजी और स्पिन बॉलिंग कोच को नियुक्त कर दिया है। बल्लेबाजी कोच की भूमिका में भारतीय दिग्गज दिखाई देने वाले हैं।
बता दें कि, इस दिग्गज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस पूर्व भारतीय दिग्गज को अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी एक मात्र टेस्ट मैच के लिए बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है। यह मैच सोमवार से ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
विक्रम राठौर बने नए बल्लेबाजी कोच
भारतीय टीम के दिग्गज कोच विक्रम राठौर को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान विक्रम राठौर ने भारतीय बल्लेबाजों के साथ काफी काम किया था। मेगा टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी वजह से भारत टी20 में 17 साल वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हो पाया था। बता दें कि, विक्रम राठौर भारत ने किए 90 के दशक में 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Samsung ने मार्केट में उतारा धांसू TV: ले आया 43 और 50 इंच का सबसे सस्ता 4K स्मार्ट टीवी, मिलेंगे ये शानदार टीवी
रंगना हेराथ बने स्पिन कोच
विक्रम राठौर के अलावा न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ को बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। भारत की पिचों और अफगानिस्तान की बेहतरीन स्पिन डिपार्टमेंट को मद्देनजर रखते हुए न्यूजीलैंड ने यह कदम उठाया है। दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ कीवी टीम अपना फिरकी क्षेत्र को काफी मजबूत करना चाहती है। रंगना हेराथ ने अपने करियर में श्रीलंका के लिए गेंदबाजी करते हुए टेस्ट मैच में 433 विकेट हासिल किए थे।
वहीं, न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड ने बताया कि हेराथ और राठौर को नई जिम्मेदारी सौंपी है। वह न्यूजीलैंड को स्थानीय परिस्थितियों की जानकारी देते नजर आएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रंगना हेराथ और विक्रम राठौर को अपने टेस्ट ग्रुप में शामिल करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।