Advertisment

Vikram Gokhale Health: हम दिल दे चुके सनम के एक्टर की हालात बेहद नाजुक ! अंगों ने काम करना किया बंद

author-image
Bansal News
Vikram Gokhale Health: हम दिल दे चुके सनम के एक्टर की हालात बेहद नाजुक ! अंगों ने काम करना किया बंद

पुणे। Vikram Gokhale Health  पुणे के एक अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले की हालत अभी गंभीर है। उनकी पत्नी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक दिन पहले ही कई मीडिया संस्थानों ने गोखले के निधन की गलत खबर जारी कर दी थी।

Advertisment

कई अंगों ने काम करना किया बंद

थियेटर, टेलीविजन और फिल्मों में समान रूप से काम करने वाले अभिनेता गोखले का यहां दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में कई स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज चल रहा है। वह 77 साल के हैं। उनकी पत्नी वृशाली गोखले ने एक बयान में कहा कि उनके पति के “कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है”।वृशाली ने बृहस्पतिवार सुबह कहा, “विक्रम गोखले की हालत पिछले 24 घंटों से गंभीर है। डॉक्टर अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन पर उपचार का अपेक्षित असर नहीं हो रहा है।’’ बुधवार रात को उनके निधन की अफवाहों को खारिज करते हुए अभिनेता की बेटी नेहा गोखले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनके पिता ‘‘अभी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं और उनका देहांत नहीं हुआ है। उनके लिए प्रार्थना करते रहें।”

गोखले वेटिंलेटर पर

अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि गोखले वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टर अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनके पारिवारिक मित्र, राजेश धामले ने संवाददाताओं को बताया, “डॉक्टर अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर जटिलताएं बनी हुई हैं। हम आगे आपको उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते रहेंगे।” उन्होंने कहा, “मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि उनकी सेहत को लेकर किसी तरह की अफवाहों पर भरोसा न करें।” गोखले ने अमिताभ बच्चन अभिनीत “अग्निपथ” (1990), ‘‘हम दिल दे चुके सनम’’ (1999), “भूल भुलैया” (2007), “नटसम्राट” (2015) और “मिशन मंगल” (2019) सहित कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी हाल में रिलीज मराठी फिल्म “गोदावरी” थी।

health Vikram Gokhale Vikram Gokhale age Vikram Gokhale career Vikram Gokhale films Vikram Gokhale hospitalised Vikram Gokhale hospitalised in Pune विक्रम गोखले विक्रम गोखले"/> <meta name="news_keywords" content="Vikram Gokhale
Advertisment
चैनल से जुड़ें