Advertisment

Vikram Gokhale Health: दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले के निधन की खबरें अफवाह, अभिनेता की हालत गंभीर

author-image
Bansal News
Vikram Gokhale Health: दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले के निधन की खबरें अफवाह, अभिनेता की हालत गंभीर

Vikram Gokhale Health: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले के निधन की खबरें और कुछ नहीं बल्कि अफवाह है। दरअसल, बीती रात कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दिग्गज अभिनेता का निधन हो गया है। जिसके बाद कई फिल्म हस्तियों ने उन्हें ट्विटर के माध्यम से श्रद्धांजलि दी थी। वहीं अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अभी उनका निधन नहीं हुआ है। हालांकि उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

Advertisment

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विक्रम गोखले की बेटी ने बताया है कि हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, उनका निधन नहीं हुआ है। उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें।

https://twitter.com/AHindinews/status/1595536385561153537?s=20&t=FGHvq_3Tlh-71smOZFncQg

बता दें कि 82 साल के विक्रम बीते 15 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। एक्टर की पत्नी वृशाली गोखले ने बताया कि फिलहाल वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। वो कुछ रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे।

Advertisment

26 साल की उम्र में की शुरूआत

बता दें कि अभिनेता विक्रम गोखले ने 26 साल की उम्र में 1971 में अमिताभ बच्चन-स्टारर ‘परवाना’ से अपनी फिल्म की शुरुआत की थी। 40 से अधिक वर्षों के करियर में, गोखले विभिन्न मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए, जिनमें 1990 में अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ और 1999 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ भी शामिल हैं।

2010 में, उन्हें मराठी फिल्म ‘अनुमति’ में उनके काम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। मराठी फिल्म ‘आघाट’ से उन्होंने निर्देशन में भी कदम रखा। अभिनेता ने ‘मिशन मंगल’, ‘हिचकी’, ‘अय्यारी’, ‘बैंग बैंग!’, ‘दे दना दन’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी शानदार फिल्मों में भी काम किया हैं। बता दें कि उन्हें आखिरी बार शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दासानी के साथ ‘निकम्मा’ में देखा गया था। यह फिल्म इसी साल जून 2022 में सिनेमाघरों में आई थी।

treatment topnews entertainment bollywood Pune Deenanath Mangeshkar hospital long illness Veteran actor Vikram Gokhale
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें