Advertisment

Vikram Batra Birth Anniversary: 'शेरशाह' को याद कर सिद्धार्थ हुए इमोशनल, बोले- हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे कैप्टन विक्रम बत्रा

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बृहस्पतिवार Vikram Batra Birth Anniversary को, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की 47वीं जयंती पर उन्हें....

author-image
Bansal News
Vikram Batra Birth Anniversary: 'शेरशाह' को याद कर सिद्धार्थ हुए इमोशनल, बोले- हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे कैप्टन विक्रम बत्रा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बृहस्पतिवार Vikram Batra Birth Anniversary को, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की 47वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के नायक बत्रा हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे।

Advertisment

परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ में उनका किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ ने उनकी जयंती पर टि्वटर पर एक भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सिद्धार्थ ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘ प्रिय शेरशाह, वे कहते हैं कि जो लोग हमारे जीवन को छू जाते हैं, वे हमेशा Vikram Batra Birth Anniversary हमारे दिलों में रहते हैं। कैप्टन विक्रम बत्रा, आपने अपने पराक्रम, बुद्धिमता, व्यक्तित्व और राष्ट्र के प्रति प्रेम से हमारे जीवन को बेहद प्रभावित किया है। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। आपकी प्यार भरी याद में जय हिंद।”

Advertisment

अभिनेता ने कैप्टन विक्रम बत्रा का एक कोलाज फोटो भी साझा किया। अपनी बहादुरी के लिए जाने जाने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा 24 साल की उम्र में 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोपरांत Vikram Batra Birth Anniversary सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

Bansal News bansal viral bollywood Salman khan Bollywood Hindi News movie tribute kiara advani Shershaah sidharth malhotra Vikram Batra Birth Anniversary Captain Vikram Batra Dimple Cheena Hindi Entertainment News Siddharth Malhotra Vikram Batra Birth Anniversary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें