Advertisment

Vijma Yadav Convicted: 21 साल पुराने मामले में सपा विधायक विजमा को मिली सजा ! 1 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की महिला विधायक विजमा यादव (Vijma Yadav) को प्रयागराज (Prayagraj) की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (Special MP MLA Court) ने सजा सुनाई है।

author-image
Bansal News
Vijma Yadav Convicted: 21 साल पुराने मामले में सपा विधायक विजमा को मिली सजा ! 1 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

SP MLA Vijma Yadav: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की महिला विधायक विजमा यादव (Vijma Yadav) को प्रयागराज (Prayagraj) की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (Special MP MLA Court) ने सजा सुनाई है। जिसमें डेढ़ साल की सजा के साथ 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Advertisment

जानिए किस मामले में फंसी महिला विधायक

आपको बताते चलें कि, यह मामला साल 2022 का बताया जा रहा है जहां पर सहसा चौकी के सामने एक हादसा हुआ था. इस हादसे में श्यामबाबू के सात साल के बेटे आनंदी जी उर्फ छोटू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस मौत के बाद लोगों ने उसके शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था और इसके साथ ही इस दौरान कई लोग असलहों से लैस थे. वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सराय इनायत, कृपाशंकर दीक्षित और पुलिस की टीम पर ईंट और हथियारों से हमला किया था. सपा विधायक विजमा देवी पर आरोप था कि 22 साल पहले उन्होंने ही लोगों को सड़क जाम करने और हिंसा करने के लिए भड़काया था. इस हंगामे में पुलिस टीम में शामिल कई पुलिसकर्मियों को चोट आई थी।

मामले में पाए गए थे 15 आरोपी

आपको बताते चलें कि, इस मामले में कुल 15 आरोपी थे, लेकिन इनमें से 14 को कोर्ट ने बरी कर दिया है. कोर्ट ने सिर्फ विधायक विजमा यादव ही दोषी करार दी हैं. सपा विधायक आईपीसी की धारा 147, 341, 504, 353 और 332 के साथ ही 7 CLA एक्ट में दोषी करार दी गई है।

UP News Samajwadi Party समाजवादी पार्टी SP MLA Vijma Yadav 22 year old Case SP MLA Vijma Yadav Convicted SP MLA Vijma Yadav jailed SP MLA Vijma Yadav News Vijma Yadav यूपी खबर विजमा यादव सपा विधायक विजमा यादव खबर सपा विधायक विजमा यादव जेल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें