Vijaypur-Budhni Upchunav: 23 नवंबर को आएंगे MP की 2 सीटों के नतीजे, एग्जिट पोल में किसका पलड़ा भारी?
श्योपुर जिले की विजयपुर और सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में हुई वोटिंग का रिजल्ट शुक्रवार यानी 23 नवंबर को आएंगे.. जिला निर्वाचन अधिकारियों ने काउंटिंग की तैयारी लगभग पूरी करा ली हैं…. राउंडवार गणना की मानें तो पहले बुधनी और फिर विजयपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा… 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी… आपको बता दें कि बुधनी और विजयपुर में 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी.. फाइनल रिजल्ट से पहले दोनों सीटों के एग्जिट पोल आए हैं… एग्जिट पोल में बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है… बुधनी में तो बीजेपी बड़े अंतर से चुनाव जीतते दिख रही है.. वहीं, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले रामनिवास रावत की जीत भी पक्की मानी जा रही है.. एग्जिट पोल की मानें तो विजयपुर में इस बार हार-जीत के लिए वोटों को अंतर ज्यादा नहीं होगा.. आपको बता दें कि बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी थी… बुधनी में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर सीएम मोहन यादव तक ने बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था… इसके साथ ही कांग्रेस की ओर से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मोर्चा संभाला था.. बुधनी से बीजेपी ने विदिशा के पूर्व सांसद रामाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया था, वहीं कांग्रेस ने राजकुमार पटेल पर दांव खेला था.. वहीं विजयपुर में वन मंत्री रामनिवास रावत बीजेपी के प्रत्याशी है, कांग्रेस ने यहां से मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है..