Advertisment

Vijay Sinha EPIC Number Case: तेजस्वी यादव का डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर बड़ा आरोप – दो EPIC नंबर और उम्र में अंतर

Vijay Sinha EPIC Number Case: Bihar Election 2025 से पहले बिहार की सियासत में बड़ा बवाल मच गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर दो EPIC नंबर और दो विधानसभा क्षेत्रों से SIR फॉर्म भरने का गंभीर आरोप लगाया है।

author-image
Shaurya Verma
vijay-sinha-epic-number-case-bihar-election-2025-tejashwi-yadav-allegations zxc

हाइलाइट्स

  • तेजस्वी का आरोप: विजय सिन्हा के दो EPIC नंबर
  • बांकीपुर-लखीसराय में डिप्टी सीएम का नाम दर्ज
  • SIR प्रक्रिया में बड़े फर्जीवाड़े का दावा
Advertisment

Vijay Sinha EPIC Number Case: बिहार की सियासत में Bihar Election 2025 से पहले एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनके नाम पर दो EPIC नंबर दर्ज हैं और उन्होंने दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों – बांकीपुर और लखीसराय – से SIR फॉर्म भरा है।

दो EPIC नंबर और उम्र में अंतर का आरोप

तेजस्वी यादव ने रविवार सुबह प्रेस वार्ता कर कहा कि Bihar Election 2025 में यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने बताया:

पहला EPIC कार्ड नंबर: IAF39393370 (सीरियल नंबर 274) – लखीसराय विधानसभा, उम्र दर्ज – 57 साल।

Advertisment

दूसरा EPIC कार्ड नंबर: AFS0853341 (सीरियल नंबर 767) – बांकीपुर विधानसभा, उम्र दर्ज – 60 साल।

तेजस्वी ने सवाल उठाया कि आखिर विजय सिन्हा ने दो जगह से अपना Special Intensive Revision (SIR) Form क्यों भरा और उनके नाम दो विधानसभा क्षेत्रों में कैसे दर्ज हो गए?

चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

चुनाव आयोग से तुरंत जांच की मांग करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अगर विजय सिन्हा दोषी पाए जाएं तो उन्हें फौरन इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस मामले में Election Commission की प्रक्रिया गलत पाई गई तो मतदाता पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया को रद्द कर देना चाहिए।

Advertisment

तेजस्वी का सवाल – क्या डिप्टी सीएम दो जगह वोट डालना चाहते हैं?

तीखा हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या विजय सिन्हा दो जगह वोट डालना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि बिना उनके हस्ताक्षर के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में उनका नाम कैसे दर्ज हो गया। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि Bihar Voter List 2025 में यह गड़बड़ी सीधे तौर पर SIR प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का सबूत है।

SIR प्रक्रिया को बताया ‘बड़ा फर्जीवाड़ा’

तेजस्वी ने कहा कि SIR प्रक्रिया बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है और इस मामले में पहले भी कई शिकायतें सुप्रीम कोर्ट में दर्ज हैं। उनका आरोप है कि Election Commission of India ने मतदाता सूची प्रारूप बदल दिया है। पहले टेक्स्ट बेस्ड PDF डाउनलोड होती थी, अब इमेज बेस्ड PDF आती है, जिससे डेटा सर्च करना मुश्किल हो गया है। डाउनलोड फाइल की साइज बड़ी हो गई है, जिससे पारदर्शिता खत्म हो रही है।

दोनों डिप्टी सीएम पर उम्र घोटाले का आरोप

तेजस्वी यादव ने यह भी दावा किया कि सिर्फ विजय सिन्हा ही नहीं, बल्कि दूसरे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी उम्र में हेरफेर किया है। उन्होंने इसे उम्र घोटाला करार देते हुए कहा – “गजब हैं बिहार के दोनों डिप्टी सीएम।”

Advertisment

राजनीतिक और कानूनी असर

तेजस्वी ने सवाल उठाया कि जिस तरह उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई और नोटिस जारी हुई थी, क्या उतनी ही तेजी से विजय सिन्हा के खिलाफ भी FIR दर्ज होगी और नोटिस भेजा जाएगा? उन्होंने Patna District Administration और Lakhisarai District Administration से भी कार्रवाई की मांग की।

FAQ's

A. बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो EPIC नंबर मामले में आगे क्या कार्रवाई हो सकती है?
अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो चुनाव आयोग कानूनी कार्रवाई कर सकता है, जिसमें उनके खिलाफ FIR दर्ज होना, विधानसभा सदस्यता रद्द होना या इस्तीफे की मांग शामिल हो सकती है।

B. SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया क्या है और इसमें फर्जीवाड़ा कैसे हो सकता है?
SIR प्रक्रिया मतदाता सूची को अपडेट करने की एक विशेष प्रक्रिया है, जिसमें मतदाताओं के विवरण की जांच और संशोधन होता है। फर्जीवाड़ा तब हो सकता है जब एक व्यक्ति अलग-अलग क्षेत्रों से फॉर्म भरकर एक से ज्यादा जगह अपना नाम दर्ज करवा ले।

C. Bihar Election 2025 पर इस विवाद का क्या असर पड़ सकता है?
यह विवाद चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल को गर्म कर सकता है, विपक्ष और सत्ताधारी दल के बीच तीखी बयानबाजी बढ़ सकती है, और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ सकते हैं।

Banda Suicide Case: पत्नी ने नशे में धुत पति से कहासुनी के बाद तीन बच्चों संग नहर में कूद कर दी जान, चारों की मौत 

UP Banda suicide woman tied 3 children jumped into canal husband wife Dispute hindi news zxc

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। बांदा के नरैनी क्षेत्र के रिसौरा गांव में शुक्रवार 8 अगस्त की रात शराब पार्टी कर नशे में घर लौटे पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने तीन मासूम बच्चों के साथ आत्मघाती कदम उठा लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

election commission of india Bihar news Patna News bjp news RJD voter id card local news tejaswi yadav Vijay Sinha Bihar Voter List 2025 Vijay Sinha EPIC Number Case: patna election updates local news updates epic number Lakhisarai District Administration Patna District Administration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें