Madhya Pradesh BJP Vijay Shah Vs Uma Bharti Sofiya Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने के बाद विवादों में घिरे मध्यप्रदेश के जनजातीय मंत्री विजय शाह पर एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैं। उन्होंने लिखा कि हमारे राज्य के मेरे सगे भाई जैसे प्रिय मंत्री को या तो हम बर्खास्त करें या वह इस्तीफा दे दें, क्योंकि उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिंदा कर रहा है, उनकी बर्खास्तगी में असमंजस आश्चर्य का विषय है।
3. हमारे राज्य के मेरे सगे भाई जैसे प्रिय मंत्री को या तो हम बर्खास्त करें या वह इस्तीफा दे दें, क्योंकि उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिंदा कर रहा है, उनकी बर्खास्तगी में असमंजस आश्चर्य का विषय है। @CMMadhyaPradesh @vdsharmabjp
— Uma Bharti (@umasribharti) May 15, 2025
पूर्व सीएम साध्वी उमा भारती ने अपने अगले पोस्ट में लिखा कि विजय शाह जी की मंत्री पद से बर्खास्तगी और FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है। मंत्री शाह की बर्खास्तगी में देरी पर कहा कि आश्चर्य का विषय है। पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा हैं कि हमारे राज्य के मेरे सगे भाई जैसे प्रिय मंत्री को या तो हम बर्खास्त करें या वह इस्तीफा दे दें। क्योंकि उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिंदा कर रहा है।
3. हमारे राज्य के मेरे सगे भाई जैसे प्रिय मंत्री को या तो हम बर्खास्त करें या वह इस्तीफा दे दें, क्योंकि उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिंदा कर रहा है, उनकी बर्खास्तगी में असमंजस आश्चर्य का विषय है। @CMMadhyaPradesh @vdsharmabjp
— Uma Bharti (@umasribharti) May 15, 2025
HC ने मंत्री विजय शाह पर FIR पर रोक लगाने से किया इनकार, HC में अगली सुनवाई 16 जून को
Vijay Shah Controversy Update SC: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने के बाद विवादों में घिरे मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगावने को लेकर आज गुरुवार 15 मई को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। जहां सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ने मंत्री शाह को फटकार लगाते हुए FIR पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंत्री पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी मामले में विजय शाह मामले में हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 16 जून को होगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…