Advertisment

Vijay Shah Sophia Qureshi Case: SC में मंत्री विजय शाह को हटाने दायर नई याचिका, कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था बयान

Vijay Shah Sophia Qureshi Case: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने के मामले में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की है।

author-image
sanjay warude
Vijay Shah Sophia Qureshi Case

Vijay Shah Sophia Qureshi Case

Vijay Shah Sophia Qureshi Case: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने के मामले में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की है।

Advertisment

इस नई याचिका में कहा गया है कि मंत्री शाह का आचरण संविधान के अनुच्छेद 164 (3) के तहत ली गई उनकी शपथ का उल्लंघन है। इसी आधार पर याचिकाकर्ता ने उनके खिलाफ क्वो-वारंटो रिट जारी करने की मांग की है, ताकि उन्हें मंत्री पद से हटाया जा सके।

कांग्रेस नेता ने दायर की थी कैविएट

[caption id="attachment_863886" align="alignnone" width="942"]Congress leader Jaya Thakur प्रीम कोर्ट में 28 मई को कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने एक कैविएट  दायर की थी।[/caption]

कोर्ट रूम में थे एडवोकेट ठाकुर, तन्खा

इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में 28 मई को हुई सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने एक कैविएट भी दायर की थी, जिसमें उन्होंने कोर्ट से कहा था कि उन्हें सुने बिना सुप्रीम कोर्ट शाह केस में कोई फैसला न दे। उस समय जया ठाकुर की तरफ से एडवोकेट वरुण ठाकुर, विवेक तन्खा और अन्य वकील कोर्ट रूम में मौजूद थे।

Advertisment

सरकार ने क्यों नहीं लिया इस्तीफा ?

एडवोकेट वरुण ठाकुर ने पिछली सुनवाई में विशेष जांच दल (SIT) के रवैये पर संदेह जताया था। SIT ने कोर्ट को बताया था कि शाह के बयान वाले वीडियो की जांच के लिए एमपी की FSL लैब में सुविधा नहीं है। जिसमें उन्होंने कोर्ट से समय मांगा था। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि सरकार ने अब तक अपने मंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं लिया।

यह खबर भी पढ़ें: BJP VS Congress: कांग्रेस MLA सीखेंगे FB, Insta, Yoy Tube, X की बारीकियां और बीजेपी के एजेंडे व ट्रोल कंपनी से निपटेंगे

क्या था मंत्री का विवादित बयान ?

[caption id="attachment_863850" align="alignnone" width="953"]Vijay Shah Sophia Qureshi Case मंत्री विजय शाह ने 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव के हलमा कार्यक्रम में विवादित बयान दिया था।[/caption]

Advertisment

उनकी ऐसी-तैसी करने बहन को भेजा

मंत्री विजय शाह ने 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित एक हलमा कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी पर एक बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा।

मान-सम्मान का बदला ले सकते हैं

शाह ने आगे कहा था, अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा, कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं।

MP High Court

एचसी की नाराजगी और केस दर्ज

इस बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए शाह के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने भी 19 मई को सुनवाई करते हुए शाह को फटकार लगाई थी और SIT को जांच के निर्देश दिए थे।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: Dewas Tree House: घने जंगलों में बनाया ट्री हाऊस: बंगाल के युवक के साथ रह रही थी इंदौर की लड़कियां, धर्मांतरण की आशंका !

एससी के आदेश पर SIT का गठन

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 19 मई को एक तीन सदस्यीय SIT का गठन किया गया। इसमें सागर रेंज के तत्कालीन IG प्रमोद वर्मा (जो अब जबलपुर रेंज के IG हैं), तत्कालीन SAF DIG कल्याण चक्रवर्ती (जो अब छिंदवाड़ा रेंज के DIG हैं) और डिंडोरी SP वाहिनी सिंह को शामिल किया गया।

एसआईटी की जांच पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने मंत्री शाह के बयान समेत एसआईटी की जांच के सवालों को उठाते हुए कोर्ट से अलग याचिका दायर करने की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद अब लगभग एक माह 25 दिन बाद यह नई याचिका दाखिल की गई है।

MP CM Mohan Yadav: एमपी के यूनिवर्सिटीज में शुरू होंगे मत्स्य-पशु पालन कोर्स ! CM मोहन यादव- स्किल और इनोवेशन भी जरूरी

MP CM Mohan Yadav

Madhya Pradesh Bhopal Viksit Bharat 2047 Program Update: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (Kushabhau Thackeray Auditorium) में विकसित भारत 2047 (Developed India 2047) अंतर्गत रोजगार आधारित शिक्षा (employment based education) पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) और मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने संबोधित किया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindi news Vijay Shah Sophia Qureshi Case Congress leader Jaya Thakur Supreme Court filed New Petition ministerial post removal Demand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें