Advertisment

Vijay Shah Controversy Update SC: मंत्री विजय शाह पर FIR पर रोक लगाने से किया इनकार, HC में अगली सुनवाई 16 जून को

Vijay Shah Controversy Update SC: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर ​विवादित बयान देने के बाद विवादों में घिरे मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगावने को लेकर आज गुरुवार 15 मई को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। जहां सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ने मंत्री शाह को फटकार लगाते हुए FIR पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। vijay-shah-controversy-update-supreme-court-fir-stay-hc-hindi-news-hc-wks

author-image
sanjay warude
Vijay Shah Controversy (3)

Vijay Shah Controversy (3)

Vijay Shah Controversy Update SC: कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) को लेकर ​विवादित बयान देने के बाद विवादों में घिरे मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah)  हाईकोर्ट  (High Court) के आदेश पर रोक लगावने को लेकर आज गुरुवार 15 मई को सुप्रीम कोर्ट  (Supreme Court) पहुंचे थे। जहां सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस (Chief Justice) ने मंत्री शाह को फटकार लगाते हुए FIR पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंत्री पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी। इसी मामले में विजय शाह मामले में हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 16 जून को होगी।

Advertisment

https://twitter.com/VTankha/status/1922879778199371995

SC ने विजय शाह को लगाई फटकार

आपको बता दें मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर टिप्पणी की थी। इस मामले ने HC ने चार घंटे के अंदर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद मंत्री शाह पर एफआईआर दर्ज की गई। ​लेकिन हाईकोर्ट के इस आदेश को चुनौती देने विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। जिसके बाद CJI ने मंत्री शाह को फटकार लगाते हुए रोक लगाने से इंकार कर दिया है। चीफ जस्टिस ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि आप किस तरह के बयान दे रहे हैं। आप एक जिम्मेदार पद पर हैं। जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

शाह के खिलाफ खड़े होंगे वरिष्ठ अधिवक्ता सिब्बल, तन्खा

जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह हाईकोर्ट के बुधवार, 14 मई के आदेश को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। इस बीच राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने एक्स पर कर लिखा हैं कि यदि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई तो विजय शाह के ख़िलाफ राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा (Vivek Tankha), कपिल सिब्बल (Kapil Sibal), इंदिरा जय सिंह (Indira Jai ​​Singh) और केटीएस तुलसी (KTS Tulsi) कोर्ट में खड़े होंगे। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में इस मामले पर गुरुवार, 15 मई को सुनवाई होना है।

कर्नल सोफिया पर बयान के बाद घिरे शाह

मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने महू में एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र किया। मंत्री के बयान का कांग्रेस ने विरोध किया और उन्हें पद से हटाने की मांग की। मंत्री शाह ने कहा था कि जिन आतंकियों ने लोगों को मारा, उनके कपड़े उतरवाए और हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। इस बयान के बाद से मंत्री शाह विविदों में घिर गए हैं।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

SC में मेंशन हुई विजय शाह की अपील, तो कांग्रेस की तरफ से खड़े होंगे कपिल सिब्बल और तन्खा

Shaha (1)

Vijay Shah Controversy Update: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान वाले मामले पर गुरुवार, 15 मई को सुनवाई होना है। इधर जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह हाईकोर्ट के बुधवार, 14 मई के आदेश को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। इस बीच राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने एक्स पर कर लिखा हैं कि यदि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई तो विजय शाह के ख़िलाफ राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा, कपिल सिब्बल, इंदिरा जय सिंह और केटीएस तुलसी कोर्ट में खड़े होंगे। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
hindinews SupremeCourt Vijay Shah Controversy Update FIRstay BJPVijayShah BJPVijayShahVsMPHighCourt ColSofiyaQureshi BJPVijayShahControversy MPBJPMinisterKunwarVijayShah
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें