हाइलाइट्स
- मंत्री शाह मामले में सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान
- कोर्ट ने जो कहा उसका पूरा पालन किया है- मुख्यमंत्री
- मंत्री शाह का इस्तीफा मांगने पर कांग्रेस पर साधा निशाना
CM Mohan On Vijay Shah Controversy: कर्नल सोफिया कुरैशी पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर मोहन यादव सरकार एक्शन में है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम मोहन ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश का पूरा पालन किया है, आगे कोर्ट जो कहेगा उस लाइन पर हम चलेंगे।
पहले सिद्धारमैया से इस्तीफा मांगे कांग्रेस
वहीं मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर तेज होती मांग को लेकर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा। कांग्रेस के शाह से इस्तीफा मांगे जाने के सवाल पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस पहले सिद्धारमैया से इस्तीफा मांग ले, कांग्रेस को इस इस मामले में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
संगठन और सत्ता के बीच हुई बैठक
दरअसल, देर रात भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के बीच बैठक में मामले में चर्चा हुई थी। इस बैठक में सहमति बनी कि आदेश के आदेश का पालन किया जाए। यानी विवादित बयान के लिए मंत्री विजय शाह के खिलाफ केस दर्ज होगा, लेकिन इस्तीफा नहीं होगा। क्योंकि इस्तीफा लेने के लिए अदालत ने नहीं कहा है।
सीएम मोहन ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के विरोध में कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर विरोध- प्रदर्शन कर दिया है, विपक्ष ने इसे महिला विरोधी और देश की बहादुर बेटी का अपमान बताते हुए विरोध जताया है। कांग्रेस के नेता लगातार सीएम मोहन यादव और बीजेपी सरकार से मंत्री शाह को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। मंत्री शाह का इस्तीफा लेने की विपक्ष की मांग पर सीएम मोहन ने पलटवार किया है।
ये खबर भी पढ़ें… कर्नल कुरैशी के परिवार में नाराजगी: भाई ने PM से की मंत्री शाह को बर्खास्त करने की मांग, चाचा बोले- सोफिया देश की बेटी
कांग्रेस को मामले में बोलने का अधिकार नहीं
विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से इस्तीफा मांगे। कांग्रेस को इस मामले में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
बिगड़े बोल ने फिर बढ़ाई टेंशन: कभी पुलिस ने की पिटाई तो कभी विद्या बालन से अनबन, विजय शाह का विवादों से पुराना नाता!
Minister Vijay Shah Controversy: मैं सोफिया बहन से 10 बार माफी मांगता हूं… भारतीय सेना कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी बयान देने वाले मंत्री विजय शाह अब 10 बार माफी मांग रहे हैं, अपने बयान पर चौतरफा घिरने के बाद मंत्री शाह डैमेज कंट्रोल के लिए भले ही माफी मांग रहे हो, लेकिन उन्होंने इस तरह की गलती पहली बार नहीं की है, खंडवा की हरसूद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विजय शाह बिगड़े बोलों की वजह से पहले भी कई बार फंस चुके हैं, चलिए आपको बताते हैं कि, इससे पहले कब-कब विजय शाह विवादों में फंसे हैं… इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…