/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Vijay-Shah-Viral-Video.webp)
Vijay Shah Viral Video
हाइलाइट्स
- मंत्री विजय शाह के बयान पर मचा बवाल
- कांग्रेस ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की
- बीजेपी संगठन ने किया तलब, पफकार
Vijay Shah Viral Video: मध्यप्रदेश के एक मंत्री मंच से क्या-क्या बोल गए कि एकदम से राज्य की सियासत गर्मा गई है। उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है। बवाल मचना शुरू हुआ तो मंत्री ने सफाई दी और कहा कि मेरे बयान को गलत संदर्भ में न लें।
आइए, अब जान लेते हैं ये कौन मंत्री हैं और उन्होंने कहां और क्या बयान दे दिया। जिसे लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है और उसने मंत्री के इस्तीफे तक की मांग कर डाली है।
सोमवार, 12 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में हलमा कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह पिछले दिनों भारत-पाक के बीच हुई जंग को लेकर जोश में आ गए और कहा कि जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर "उनकी ऐसी की तैसी करा दी।" मंत्री जी का यह बयान मंगलवार, 13 मई को जमकर वायरल हो रहा है और कांग्रेस समेत लोग इसे आपत्तिजनक बता रहे हैं।
यहां बता दें , भारत-पाक टेंशन में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल कर्नल सोफिया कुरैशी को आगे कर ब्रीफिंग करवाई गई। जिससे पूरे देश में ये दोनों बेटियां खूब सुर्खियों में हैं।
जानें, क्या कहा मंत्री शाह ने
मंत्री विजय शाह ने कहा, जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे उन्हीं कटे-पिटे लोगों की बहन भेजकर 'ऐसी की तैसी करवाई।" मंत्री यहीं नहीं रुके और कहा, उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा। मोदी जी ने उन्हीं की बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने जहाज से उन्हीं के घर पर भेजा। अब मोदी जी तो कपड़े उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनके समाज की बहन को भेजा। अगर तुमने हमारे समाज की बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें... करेगी।
सफाई में मंत्री यह बोले..
अगले दिन पार्टी संगठन की फटकार के बाद मंत्री विजय शाह ने अपने बयान की सफाई में कहा, मेरे भाषण को अलग संदर्भ में ना देखें। अगर गलत संदर्भ में देख रहे हैं तो मैं उनसे कहना चाह रहा हूं कि वो उस संदर्भ में नहीं है। वो हमारी बहन हैं और उन्होंने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर उसका बदला लिया।
धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा ?
[caption id="attachment_816560" align="alignnone" width="969"]
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री।[/caption]
मंत्री विजय शाह के आपत्तिजनक भाषण पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान की सीधे निंदा तो नहीं की, लेकिन इतना जरूर कहा कि हमारी बेटियां, बेटों से कम नहीं हैं। उस बेटी को महारानी लक्ष्मीबाई का जीता जागता उदाहरण कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।
'मोदी जी ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए'
https://twitter.com/kharge/status/1922267681081770366
भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है। पहलगाम के आतंकी देश को बांटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश एकजुट था।
BJP-RSS की मानसिकता महिला विरोधी रही है। पहले पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफिसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को तंग किया और अब भाजपा के मंत्री हमारी वीरांगना सोफिया क़ुरैशी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। मोदी जी को तुरंत ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए।
उमंग सिंघार ने की निंदा, बोले- माफी मांगें
कर्नल सोफिया पर मंत्री विजय शाह की अपमानजनक टिप्पणी पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दी कड़ी प्रतिक्रिया..। बोले, मंत्री विजय शाह का सेना के आला अधिकारी पर दिया गया बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह सेना और महिलाओं दोनों का अपमान है। सेना का कोई अधिकारी हो या सैनिक, उसका कोई धर्म नहीं होता, उन्हे हिंदू या मुसलमान के रूप में नहीं गिना जाता।
उनका केवल एक ही धर्म होता है -"देश"
मजहब की बात बार-बार भारतीय जनता पार्टी करती है और इस तरह की भाषा भाजपा की सोच को उजागर करती है।
यह बयान अत्यंत निंदनीय है, मैं विजय शाह जी के इस बयान की घोर निंदा करता हूं। उन्हें इस बयान पर तत्काल माफी मांगनी चाहिए!
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों का इंतजार खत्म, CM मोहन यादव सीधी से इस तारीख को जारी करेंगे 24वीं किस्त !
बीजेपी आलाकमान ने मंत्री शाह को फटकार लगाई
बीजेपी पार्टी आलाकमान ने मंत्री शाह के बयान से नाराज होकर उन्हें प्रदेश मुख्यालय तलब किया। मंत्री जी हवाई चप्पल पहनकर पार्टी दफ्तर पहुंचे। यहां संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने उन्हें फटकार लगाई, जिसके बाद मंत्री जी ने अपने शब्द बदल दिए। सूत्रों के अनुसार, शाह ने माफी मांगी और आगे से ऐसा न करने का वादा किया।
BJP अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री चोरी में फंसा: जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल से कर रहा था चोरी, CCTV कैमरे में कैद
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-BJP-News-2.webp)
MP BJP News: जबलपुर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल खान के खिलाफ चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। बीजेपी नेता मुजाम्मिल खान और उसके एक साथी पर एफआईआर हो गई है। दोनों पर अंजुमन इस्लामिया स्कूल के नए भवन के लिए रखे स्टॉक में से लोहा चोरी करने का आरोप है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लार्डगंज थाना पुलिस ने बीजेपी नेता मुजम्मिल और शाहरुख खान के खिलाफ लोहा चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में दोनों आरोपी फरार हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें