/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Narayan-Jagdishan.webp)
Vijay Hazare Trophy 2024-25 One Over 7 Fours: क्रिकेट में आए दिन नए-नए कारनामे हो रहे हैं। एक ओवर में 6 चौके या 6 छक्के सबने सुने हैं, लेकिन एक ओवर में 7 चौक या 7 छक्के लगाना 'आउट ऑफ सिलेबस' जैसा लगता है। हालांकि कई मौकों पर एक ओवर में 7 बाउंड्री लग चुकी हैं। आज कल भारत में वनडे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के एक मुकाबले में बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने एक ओवर में 7 चौके जमा दिए। जो खूब चर्चा में हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/narayan-jagadeesan-300x169.webp)
राजस्थान vs तमिलनाडु मुकाबला
वडोदरा में विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा प्रीलिमिनरी क्वार्टर फाइनल राजस्थान और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने एक ओवर में 6 चौके लगाने का कमाल किया, लेकिन ओवर में लगे कुल 7 चौकों की मदद से 29 रन आए।
ऐसे एक ओवर में आए 7 चौके
मुकाबले में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। राजस्थान टीम 267 रन पर ऑल आउट हो गई। तमिलनाडु को 268 रन का टारगेट मिला था। जवाब में तमिलनाडु ने रन चेज के दौरान एक ओवर में 7 चौके लगने का कमाल हुआ। तमिलनाडु की बल्लेबाजी के दौरान राजस्थान की तरफ से दूसरा ओवर लेकर अमन सिंह शेखावत ने पहली ही गेंद वाइड फेंक दी, जिस पर नारायणन जगदीशन ने चौका भी लगा दिया। यानी इस तरह ओवर की शुरुआत होने से पहले ही 5 रन आ गए।
फिर ओवर की 6 गेंदों पर नारायण जगदीशन ने 6 चौके लगाकर 24 रन और बटोर लिए। इस तरह ओवर में कुल 7 चौकों की मदद से 29 रन बने। इस ओवर का वीडियो बीसीसीआई के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। यहां देखें वीडियो...
https://twitter.com/BCCIdomestic/status/1877269993538085369
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, यह भी बताया- सिडनी में क्यों बैठे बाहर?
राजस्थान ने तमिलनाडु को हराया
मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम 47.3 ओवर में 267 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे अभिजीत तोमर ने सबसे बड़ी शानदार पारी खेलते हुए 125 गेंदों में 12 चौके और 4 चौकों की मदद से 111 रन स्कोर किए। इसके अलावा कप्तान लोमरोर ने 49 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु टीम 47.1 ओवर में 248 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही मुकाबला राजस्थान ने 19 रन से जीत लिया।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी, कौन होगा भारत का कप्तान, कैसी होगी टीम, जानें हर अपडेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें