/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/deep-7.jpg)
Vijay Deverakonda Samantha Dance: साउथ सिनेमा की कई फिल्में जहां पर धमाका कर रही है वहीं पर हाल ही में अपकमिंग फिल्म कुशी को लेकर चर्चाएं तेज है। यहां पर फिल्म से जुड़ा एक म्यूजिक इवेंट हैदराबाद में आयोजित किया गया है। इसमें विजय और सामंथा एक-दूसरे के साथ डांस करते नजर आ रहे है। बताते चलें, फिल्म आने वाले महीने 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जानिए कैसा है सामंथा और विजय का डांस
आपको बताते चलें, विजय और सामंथा की फिल्म का रोमांटिक डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें डांस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। इवेंट में सामंथा ने ब्लू प्रिंटेड लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं विजय भी व्हाइट ड्रेस में नजर आ रहे है।
https://twitter.com/i/status/1691464519326085121
फिल्म में कौन-कौन आएगा नजर
आपको बताते चलें, फिल्म रोमांटिक ड्रामा जोनर की फिल्म है जिसका निर्देशन शिव निर्वाण ने किया है। इस फिल्म में विजय और सामंथा के लीड रोल में नजर आने के अलावा जयराम, सचिन खेड़ाकर, मुरली शर्मा, वेन्नेला किशोर, लक्ष्मी, अली, रोहिणी, राहुल रामकृष्ण, श्रीकांत अयंगर और सरन्या कलाकार नजर आएगे।
बताया जा रहा है कि, फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
न्यू किआ सेल्टोस को केवल एक महीने में 31,716 से ज्यादा बुकिंग मिली, जानें पूरी खबर
Surya Gochar 2023: कल अपने घर में सूर्य पहुंचेगे, शक्तिशाली होकर 30 दिन तक इन्हें करेंगे मालामाल
Career Tips For Failure: असफलता से घबराए नहीं, इन 3 टिप्स को अपनाकर खोलें सफलता की राह
ICC T20 Rankings: गिल करियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें स्थान पर, जायसवाल और कुलदीप भी आगे बढ़े
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें