/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Vijay-Antony.jpg)
Vijay Antony Daughter Passed Away: साउथ इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है जहां पर मशहूर एक्टर और कम्पोजर विजय एंटनी की बड़ी बेटी ने 16 साल की उम्र में जीवन लीला समाप्त कर ली है। इस खबर से परिवार से लेकर पूरी इंडस्ट्री को झटका लगा है। बता दें, एक्टर की बेटी 12वीं कक्षा की छात्रा थी।
जाने पूरी खबर
आपको बताते चलें, साउथ एक्टर विजय की बड़ी बेटी मीरा ने आज मंगलवार को आत्महत्या कर ली। मीरा के निधन की खबर करीबन 3 बजे आई थी। जहां पर जब विजय अपनी बेटी के कमरे में गए, तो उन्होंने मीरा को बेसुध अवस्था में पाया और तुरंत उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए।
शोक में है पूरा परिवार
आपको बताते चलें, निधन की खबर सुनकर इंडस्ट्री से शोक संवेदनाएं आ रही है वहीं पर निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विजय प्रभु ने लिखा, "इस शॉकिंग न्यूज के साथ सुबह हुई। विजय एंटनी और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। रेस्ट इन पीस मीरा"।|ॉ
https://twitter.com/i/status/1704002595399102765
आपको बता दें, विजय एंटनी बहुत ही पॉपुलर कंपोजर हैं, जिन्होंने तमिल सिनेमा में खूब काम किया। कई सालों तक बतौर कंपोजर काम करने के बाद, उन्होंने बतौर निर्माता, एक्टर, लिरिसिस्ट, एडिटर, ऑडियो इंजिनियर और डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया। वहीं पर विजय और फातिमा दो बच्चों के माता-पिता है, उनकी बड़ी बेटी मीरा और छोटी बेटी लारा हैं।
"Vijay Antony, Vijay Antony daughter, Vijay Antony daughter Meera, Vijay Antony daughter suicide, Vijay Antony daughter Meera dies, Vijay Antony daughter passes away
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें