नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव को किये गये टाइप-6 बंगले का आवंटन रद्द करने को कहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस पर अभी आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
निदेशालय ने पीडब्ल्यूडी के प्रधान सचिव को लिखे अपने पत्र में कहा कि कुमार ‘‘मौजूदा नियमों’’ का उल्लंघन कर उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में टाइप-6 बंगले में रह रहे हैं जबकि वह इसके ‘‘योग्य’’ नहीं हैं। निदेशालय ने पीडब्ल्यूडी से कुमार के टाइप-6 बंगले का आवंटन रद्द करने तथा उन्हें इसके बजाए कोई टाइप-4 फ्लैट आवंटित करने को कहा है।
ये भी पढ़ें:
Emergency Alert In Phone: आखिर भारत सरकार क्यों भेज रही है ये इमरजेंसी अलर्ट? जानें यहां
Punjab School Closed: पंजाब में 26 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानिए वजह
FCI: खरीफ के सीजन में चांवल की होगी बंपर खरीदी, पंजाब से खरीदा जाएगा सबसे अधिक चांवल
Emergency Alert In Phone: आखिर भारत सरकार क्यों भेज रही है ये इमरजेंसी अलर्ट? जानें यहां