image source : https://twitter.com/imvkohli
नई दिल्ली। कोरोना महामारी का बुरा प्रभाव हर देश पर पड़ा है. लोगो ने कोरोना काल में बहुत कुछ खोया है. तो वहीं इस महामारी ने वृहत स्तर पर देश-दुनिया के व्यापार को भी नुकसान पहुंचाया है. लेकिन अब कोरोना का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है. नए मरीजों की संख्या में कमी आयी है तो वहीं देश में टीकाकरण अभियान भी शुरु हो चुका है. मौ़जूदा हालात पहले से काफ़ी बेहतर हैं. इसलिए दर्शकों को स्टेडियम में बैठने की अनुमति पर सरकार विचार कर रही है. इंडिया में लॉकडाउन लगने के बाद से ही क्रिकेट फैन्स स्टेडियम में नहीं गए हैं, लेकिन अब बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आगानी घरेलू सीरीज के लिए दर्शकों को अनुमति देने पर विचार करना शुरु कर दिया है.
बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से दर्शकों को स्टेडियम में आने अनुमति दे सकता है. बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाना है.
एएनआई समाचार एजेंसी के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड अभी विचार कर रहा है, जबकी आखिरी फैसला सरकार का ही होगा. अभी पहले की तरह खचाखच भरे स्टेडियम तो नजर नहीं आ सकेंगे लेकिन बोर्ड 50 फीसदी क्षमता के साथ दर्शकों की एंट्री को मंजूरी दे सकता है. बीसीसीआई की नजर में महामारी से बचाव और सुरक्षा ज्यादा जरुरी है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत टेस्ट से होने वाली है. पहले दो टेस्ट 5-9 फरवरी और 13-17 फरवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे. तमिनलाडु क्रिकेट एसोसिएशन कह चुका है कि इन मैचों के लिए अभी टिकट की बिक्री नहीं की जा रही है.
भारत (INDIA) V/S इंग्लैंड (ENGLAND)2021 का पूरा शेड्युल :
- पहला टेस्ट: 05-09 फरवरी, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, 09: 30 AM IST
- दूसरा टेस्ट: 13-17 फरवरी, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, 09: 30 AM IST
- तीसरा टेस्ट: 24-28 फरवरी, सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद, 02:30 PM IST [D / N टेस्ट]
- चौथा टेस्ट: 04-08 मार्च, सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद, 09:30 AM IST
- पहला टी 20: 12 मार्च, 07:00 PM IST, अहमदाबाद
- दूसरा टी 20: आई, 14 मार्च, 07:00 PM IST, अहमदाबाद
- तीसरा टी20: 16 मार्च, 07:00 PM IST, अहमदाबाद
- चौथा टी20: 18 मार्च, 07:00 PM IST, अहमदाबाद
- पांचवां टी20: 20 मार्च, 07:00 PM IST, अहमदाबाद
- पहला ODI: 23 मार्च, 01:30 PM IST, पुणे
- दूसरा ODI: 26 मार्च, 01:30 बजे IST, पुणे
- तीसरा ODI: 28 मार्च, 01:30 PM IST, पुणे