PAK vs NZ Warm Up Match: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले वॉर्म-अप मैच खेले जाने हैं, जिनकी शुरुआत 29 सितंबर, शुक्रवार से होगी। सभी टीमें विश्व कप से पहले 2-2 अभ्यास मैच खेलेंगी। पाकिस्तान टीम पहला अभ्यास मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी, लेकिन पाकिस्तान के इस पहले वॉर्म-अप मैच को दर्शक स्टेडियम से नहीं देख पाएंगे।
बगैर दर्शकों के खेला जाएगा वॉर्म-अप मैच
दरअसल बीसीसीआई को ओर से इस बात की जानकारी साझी की गई कि पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड वॉर्म-अप मैच को स्टेडियम में बगैर दर्शकों के खेला जाएगा। बीसीसीआई की ओर से एडवाइजरी जारी कर कहा गया, 29 सितंबर को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हैदराबाद में खेले जाने वाले वॉर्म-अप मुकाबले को लोकल सिक्योरिटी एजेंसीस की सलाह पर बंद दरवाज़ों के पीछे खेला जाएगा।
ICC CWC 2023 warm-up match update.
The warm-up match between New Zealand and Pakistan scheduled to take place in Hyderabad on 29th September will now take place behind closed doors as per the advice of the local security agencies.
More details here – https://t.co/eKoFEZ4u94… pic.twitter.com/24PwvIkg7m
— BCCI (@BCCI) September 25, 2023
दर्शकों को पैसे वापस किए जाएंगे
हैदराबाद में खेला जाने वाला मैच त्योहार के साथ मेल खा रहा है और उस दिन शहर में भारी भीड़ जुटने की आशंका है। मैच के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को पैसे वापस (रिफंड) कर दिए जाएंगे। यानी त्योहार के चलते पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड वॉर्म-अप मैच स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा। दर्शक स्टेडियम से मैच का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे।
हालांकि ऐसा सिर्फ एक ही मैच के लिए है, बाकी सभी मैचों को दर्शक स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे। इसके बाद पाकिस्तान दूसरा वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 अक्टूबर को हैदराबाद में ही खेलेगी।
ये भी पढ़ें:
ODI World Cup, World Cup 2023, PAK vs NZ Warm Up Match, World Cup Warm Up Match, वनडे विश्व कप, विश्व कप 2023, PAK बनाम NZ वार्म अप मैच, विश्व कप वार्म अप मैच