Advertisment

Vietjet : सिर्फ 9 रुपये में करें इंटरनेशनल हवाई यात्रा ! जानें इस स्पेशल ऑफर के बारे में पूरी डिटेल

Vietjet: Travel by international air for just Rs 9! Know full details about this special offer sm

author-image
Bansal News
Vietjet : सिर्फ 9 रुपये में करें इंटरनेशनल हवाई यात्रा ! जानें इस स्पेशल ऑफर के बारे में पूरी डिटेल

नई दिल्ली। अगर आप विदेश जाने का मन बना रहे है तो आपके लिए एक विशेष ऑफर के तहत वियतजेट (Vietjet) एयरलाइन केवल 9 रुपये की कीमत में एयर टिकिट उपलब्ध करा रही है। जी हां अगर आप वियतनाम यात्रा करने का मन बना रहे है तो आपके लिए सोने पर सोहागा जैसी बात है। क्योंकि वियतजेट (Vietjet) एयरलाइन केवल 9 रुपये में वयतनाम जाने का मौका दे रही है मात्र 9 रुपए में इंटरनेशनल फिलाइट के मज़े ले सकते है। 30,000 प्रमोशनल टिकटों को 15 अगस्त से इस ऑफर की शुरुआत हुई है यह ऑफर 17 रूट्स पर दिया जा रहा है। उनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद से वियतनाम के चार शहर- Hanoi, Ho Chi Minh, Da Nang और Phu Quoc जैसी बड़ी जगाहे शामिल है।

Advertisment

इन रूट्स की उड़ानों पर है ऑफर

Vietjet फिलहाल नई दिल्ली /मुंबई के साथ Hanoi/Ho Chi Minh शहर को जोड़ती है। वियतजेट सितंबर 2022 से अभी 11 अतिरिक्त रूट्स पर सेवाए देने वाली है।

इतनी तारीख तक है ऑफर

यदि आप भी 9 रुपये में एयर टिकट का के ऑफर का लाभ लेना चाहते है तो आपको बतादें यह ऑफर 26 अगस्त तक रहेगा। इस ऑफर की शुरुआत कम्पनी ने 4 अगस्त से शुरू की है। वियतजेट 17 रूट्स पर भारत और वियतनाम के बीच सीधी फ्लाइट संचालित करने वाली है जिसके लिए ही ये ऑफर लेकर आई है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें