Advertisment

Flight Ticket Offer: इस एयरलाइन ने शुरू किया 50% डिस्काउंट पर टिकट, अब आधे किराये में घूमने का मौका

Cheap Flight Ticket Offer: भारत में विदेश जा कर छुट्टी मनाने वालों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है।

author-image
Kalpana Madhu
Flight Ticket Offer: इस एयरलाइन ने शुरू किया 50% डिस्काउंट पर टिकट, अब आधे किराये में घूमने का मौका

Cheap Flight Ticket Offer: भारत में विदेश जा कर छुट्टी मनाने वालों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। यदि आप भी विदेशों में छुट्टी मनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।

Advertisment

वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट एयर (Vietjet Air) ने कुछ इंटरनेशनल रूट्स पर किराये में 50% ऑफ का सेल शुरू किया है। इस सेल का लाभ आप आगामी शुक्रवार यानी 14 जून 2024 तक ले सकते हैं।

जानें इस ऑफर की सारी डिटेल्स

भारत और वियतनाम के बीच उड़ने वाली फ्लाइ्टस के लिए ये ऑफर दिया गया है।

विएतजेट की फ्लाइट्स में सभी क्लास- बिजनेस, स्काईबॉस, डीलक्स और इकोनॉमिक क्लास के लिए ये ऑफर वैलिड है।

इसमें प्लेन टिकट 50 फीसदी के शानदार डिस्काउंट पर दिए जा रहे हैं।

ऑफर 14 जून 2024 तक के लिए ही वैध है।

किस रूट्स पर मिलेंगे लाभ

कंपनी के मुताबिक इस 50% डिस्काउंट की योजना का लाभ नई दिल्ली और मुंबई से हो चि मिन्ह सिटी Ho Chi Minh City के रूट पर मिलेगा। हो-चिन-मिन्ह सिटी वियमनाम की राजधानी है। इसके साथ ही दिल्ली से हनोई (Hanoi) के रूट पर भी इसका लाभ मिलेगा।

Advertisment

भारतीय रूट के अलावा इस डिस्काउंट का लाभ वियतनाम के घरेलू रूट्स यथा- Ho Chi Minh city <-> Hanoi और Nha Trang <-> Hanoi पर भी ले सकते हैं। मतलब साफ है कि यदि आप वियतनाम घूमने गए और वहां एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन से दूसरे टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाना चाहते हैं तो वहां भी आपको डिस्काउंटेड टिकट मिल जाएगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें