Advertisment

Vidyut Jammwal: अभिनेता ने की फैशन डिजाइनर महतानी से सगाई करने की घोषणा, 'कमांडो स्टाइल' में किया था प्रपोज

अभिनेता विद्युत जामवाल Vidyut Jammwal ने सोमवार को फैशन डिजाइनर महतानी से सगाई करने की घोषणा की। ‘कमांडो’ फिल्म से मशहूर हुए अभिनेता....

author-image
Bansal News
Vidyut Jammwal: अभिनेता ने की फैशन डिजाइनर महतानी से सगाई करने की घोषणा, 'कमांडो स्टाइल' में किया था प्रपोज

(Photo Credit Instagram- @instantbollywood)

मुंबई। अभिनेता विद्युत जामवाल Vidyut Jammwal ने सोमवार को फैशन डिजाइनर महतानी से सगाई करने की घोषणा की। ‘कमांडो’ फिल्म से मशहूर हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर महतानी के साथ तस्वीरें साझा कर सगाई की जानकारी दी। इस पोस्ट के अनुसार दोनों ने एक सितंबर को सगाई की। अभिनेता ने दो तस्वीरें साझा कीं, जिनमें से एक में दोनों चट्टान पर चढ़ते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे में यह प्रेमी जोड़ा ताज महल के सामने खड़ा है।

Advertisment

अभिनेता (40) ने लिखा, ‘‘ कमांडो के तरीके से सगाई की। 01/09/2021।’’ महतानी ने अपने इंस्टाग्राम Vidyut Jammwal अकाउंट पर इन्हीं तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘उन्हें और ज्यादा इंतजार नहीं करा सकती थी। मैंने 01/09/2021 को हां कर दिया।’’ जामवाल ‘सनक’ और ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ में नजर आने वाले हैं।

Bansal News bansal Bollywood Images Bollywood Photos Latest Bollywood Photographs Latest Bollywood photos Vidyut Jammwal विद्युत जामवाल bansal breaking Commando actor nandita mahtani vidyut Confirms Engagement vidyut jammwal engagement कमांडो नंदिता महतानी विद्युत जामवाल सगाई विद्युत सगाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें