Advertisment

Vidyut Jammwal Exclusive: एक्टर विद्युत जामवाल ने बताई यंगस्टर्स की परेशानियों की वजह, कहा- वे खुद पर समय नहीं बिताते

Vidyut Jammwal: बॉलीवुड एक्टर विद्युल जामवाल बंसल ग्रुप की पंख मैराथन का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने फिजिकल के साथ-साथ मेंटल वर्जिश पर ध्यान देने के बारे में भी बात की।

author-image
Rahul Garhwal
Vidyut Jammwal Exclusive: एक्टर विद्युत जामवाल ने बताई यंगस्टर्स की परेशानियों की वजह, कहा- वे खुद पर समय नहीं बिताते

Vidyut Jammwal Exclusive: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने कहा कि फिजिकल के साथ-साथ मेंटल वर्जिश (एक्सरसाइज) भी जरूरी है। विद्युत जामवाल भोपाल में बंसल ग्रुप की पंख मैराथन में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मेंटल एक्सरसाइज, महाकुंभ और अपने बारे में बात की। यंगस्टर्स को एक स्पेशल मैसेज भी दिया।

Advertisment

'वर्जिश फिजिकल ही नहीं मेंटल भी होती है'

एक्टर विद्युत जामवाल ने कहा कि आपके दिमाग के अंदर जितनी भी गंदगी और प्रॉब्लम रहती हैं, उनको जल्दी से जल्दी निकालते रहो। दिमाग जब क्लीन हो जाएगा तो आपको अपनी असलियत दिख जाएगी। हमें ये सारे समय करना पड़ता है। वर्जिश फिजिकल ही नहीं मेंटल भी होती है।

यंगस्टर्स की परेशानियों की वजह

Vidyut Jammwal Mental Exercise Tips

विद्युत जामवाल ने बताया कि वे आजकल यंगस्टर्स से मिलते हैं। उनको स्ट्रेस, इंजायटी, डिप्रेशन होता है। मेरे पेरेंट्स को मैंने कभी नहीं सुना ऐसा होते हुए। क्योंकि यंगस्टर्स अपने ऊपर ज्यादा समय बिताते ही नहीं हैं।

'पेरेंट्स से अच्छी चीजें ले लेनी चाहिए'

एक्टर विद्युत जामवाल ने कहा कि जैसे भी किसी के पेरेंट्स हैं। जब बच्चों की अपनी जिम्मेदारी आती है कि वो किस तरह से सोसाइटी में अपने आप को प्रेजेंट करते हैं तो वो अपने माता-पिता को ब्लेम नहीं कर सकते। संस्कार पेरेंट्स से मिलते हैं। जितनी अच्छी चीजें मिलें वो ले लेनी चाहिए।

Advertisment

'पुलिस की लाठियों की जरूरत नहीं, मतलब ऑर्गनाइजेशन अच्छी'

एक्टर विद्युत जामवाल ने कहा कि मैं भोपाल में पंख मैराथन में आया। बहुत अच्छा ऑर्गनाइज किया। जहां पर पुलिस की लाठियों की जरूरत ना पड़े मतलब ऑर्गनाइजेशन अच्छी है। मैंने कुंभ में पुलिसवालों को लाठियां चलाते नहीं देखा। करोड़ों की पॉपुलेशन थी। दिमाग में संगम में स्नान करने का जुनून था। ऐसी ऑर्गनाइजेशन अच्छी लगती हैं।

'श्रद्धा को आप एक्सपीरियंस ही कर सकते हैं'

[caption id="attachment_760955" align="alignnone" width="530"]Vidyut Jammwal mahakumbh महाकुंभ में विद्युत जामवाल[/caption]

एक्टर विद्युत जामवाल ने कहा कि श्रद्धा ऐसी चीज है, उसे आप एक्सपीरियंस ही कर सकते हैं। जब आप कुंभ जाते हैं। वहां लोग सिर्फ श्रद्धा से आते हैं। लोगों को कुंभ में खाना ढूंढने की जरूरत नहीं है, खाना आपको मिल जाता है। उस एनवायरमेंट में रहना इतना आसान नहीं है, लेकिन लोगों के रहने का बंदोबस्त हो जाता है।

Advertisment

जब मैंने अपनी मां को कुंभ में स्नान कराया तो ऐसा लगा कि सच में कुछ ऐसा काम तो हुआ है, जो लोग बोलते हैं। जो अगले जन्म में काम आएगा। वो फीलिंग तभी आती है, जब आप कर सकते हो। मेरी मां के चेहरे पर जो खुशी थी, वो मेरे किसी अवॉर्ड ने उन्हें वो वाली खुशी नहीं दी थी।

पार्टियों को लेकर विद्युत ने क्या कहा ?

एक्टर विद्युत जामवाल ने कहा कि कई चीजें ऐसी होती हैं, जहां आपको बहुत मजे नहीं आते हैं। पार्टी मेरे लिए ऐसी ही हैं। मुझे बहुत मजे नहीं आते हैं, ऐसा नहीं है कि मैं नहीं जाता हूं। जब मुझे पार्टी करनी होती है तो दोस्तों को घर बुलाकर बिना कैमरे के पार्टी करने का मजा अलग होता है।

ये खबर भी पढ़ें:बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने एथलीट्स को किया मोटिवेट, देखें पंख मैराथन की खास यादगार तस्वीरें

Advertisment

यंगस्टर्स के लिए विद्युत जामवाल का मैसेज

एक्टर विद्युत जामवाल ने यंगस्टर्स से कहा कि अगर आपका कोई सपना है। बस आप लग जाइए। आपके आसपास लोग यकीन ना भी करें कि आप उसे अचीव कर पाएंगे या नहीं। अगर आपकी मां या बेस्ट फ्रेंड आप पर यकीन कर सकते हैं तो उस सपने के पीछे पड़ जाओ। आप प्रैक्टिस करते रहो, आप पहुंच जाएंगे।

सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन में दौड़ा भोपाल, एक्टर विद्युत जामवाल के साथ दौड़े 15 हजार रनर

Pankh Marathon 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार, 16 फरवरी की सुबह बंसल न्यूज ने पंथ मैराथन (Pankh Marathon 2025) का भव्य आयोजन किया। यह मैराथन भोपाल में लगातार तीसरी बार आयोजित की गई। इस मैराथन में करीब 15 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बता दें कि पंख मैराथन 4 अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित की गई थी। इसमें हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Vidyut Jammwal Pankh Marathon Bansal Group Pankh Marathon Vidyut Jammwal Pankh Marathon Vidyut Jammwal Fitness Tips Vidyut Jammwal Mental Exercise Tips Vidyut Jammwal Fitness Mantra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें