Advertisment

Vidisha : स्प्रिंगफील्ड स्कूल संचालक इशिता राणा टेनिस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर, पुष्पेंद्र को मिला रनरअप का ताज

author-image
Bansal News
Vidisha : स्प्रिंगफील्ड स्कूल संचालक इशिता राणा टेनिस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर, पुष्पेंद्र को मिला रनरअप का ताज

विदिशा। स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल में खेली गई तृतीय राज्य स्तरीय लॉन टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष एकल में उत्कर्ष तिवारी ने अपनी वरीयता को बरकरार रखते हुए एक तरफा 6- 1, 6- 1 सेट से हृजिक पटेल को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष युगल में भी उत्कर्ष - प्रथम की जोड़ी ने हृजिक - सिद्धार्थ की जोड़ी को 6-4,6-0 से हराकर प्रथम टाइटल अपने नाम किया। अंडर 14 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला कुशविन जैफरी इंदौर और पुष्पेंद्र जाट स्प्रिंगफील्ड स्कूल के मध्य खेला गया। मैच में कठिन परिश्रम और जद्दोजहद के बाद कुशविन ने मैच अपने नाम किया। चीफ रैफरी रवि पटेल ने बताया कि देर शाम महिला एकल में स्प्रिंगफील्ड स्कूल की डायरेक्टर इशिता राणा जी और ईशा कोराने के बीच मैच खेला गया, जिसमें इशिता राणा ने अपने प्रतिद्वंदी को अपनी कला से परेशान किया। अपनी कौशल से दर्शक दीर्घा से तालियां बटोरीं, लेकिन मैच 6-1,6-0 से गंवा बैठीं।

Advertisment

publive-image

वहीं दूसरे कोर्ट पर अंडर 18 फाइनल मुकाबले की चर्चा सारे शहर में रही। मैच कुशविन जैफरी और स्प्रिंगफील्ड के पुष्पेंद्र के मध्य खेला गया। देखने वाली बात तो यह थी कि अपने स्कूल के छात्र के प्रति और टेनिस में अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले स्कूल के संचालक योगेंद्र राणा का उत्साह देखते बन रहा था। कोर्ट पर खेल पुष्पेंद्र रहा था, लेकिन पुष्पेंद्र के प्रत्येक स्कोर पर जिस प्रकार से योगेंद्र राणा प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे मानो लग रहा था कि वह स्वयं खेल रहे हैं। उनके इस खेल प्रेम को देखकर लगा कि लॉन टेनिस के क्षेत्र में उनके रहते जरूर विदिशा ऊंचाइयां छूएगा। हालांकि पुष्पेंद्र ने अपने प्रतिद्वंदी को कई बार स्कोर में ड्यूज पर पहुंचाया और अपनी टेनिस शैली बैक हैंड शॉर्ट से परेशान किया, लेकिन मैच 6- 4,6- 3 से गंवा बैठे।

समापन समारोह में एयर फोर्स ग्रुप कमांडर अनंत दीक्षित के मुख्य आतिथ्य में हुआ इस अवसर पर डॉ. आनंद जैन, डॉ. एश्वर मोदी, समाजसेवी मनोज पांडे, बिमलेश सक्सेना, राजकुमार सराफ, पवन ठकराल , सचिन तिवारी, राजीव अरोरा, प्रवेश शर्मा , स्कूल संचालक योगेंद्र राणा, मीनल राणा , करण राणा व नितिन ठकराल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समापन समारोह में योगेंद्र राणा ने अपने उद्वोधन में कहा कि खेल हैं, हारने का गम मत करो, फिर खेलो हौसल कम मत करो। कार्यक्रम में स्कूल संचालक करण राणा ने आभार व्यक्त किया।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-26-at-9.39.52-PM.mp4"][/video]

Advertisment
VIDISHA विदिशा Springfield World School Third State Level Lawn Tennis Ranking Competition
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें