विदिशा। सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक साथ तीन पत्रकारों की मौत के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चार—चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके लिए कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है सोमवार को हुए हादसे में विदिशा के तीन पत्रकारों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
दिवंगत श्री राजेश शर्मा जी, श्री सुनील शर्मा जी और श्री नरेंद्र दीक्षित जी का परिवार स्वयं को अकेला न समझें, दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 29, 2022
क्या था मामला —
Vidisha Road Accident News सोमवार की रात विदिशा में एक दर्दनाक हादसा हो गया था। जहां एक अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से तीन पत्रकारों की मौत हो गई थी। इस दुखद घटना पर सीएम शिवराज ने शोक व्यक्त किया था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वाहन भोपाल से विदिशा जा रहा था। हादसा इतना खतरनाक था कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीनों मृतक की विदिशा के रहने वाले थे।
विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा और पत्रकार साथी सुनील शर्मा एवं नरेंद्र दीक्षित के दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
।।ॐ शांति।।— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 28, 2022
मृतकों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष शामिल —
जानकारी के अनुसार हादसा भोपाल-विदिशा रोड सलामतपुर थाना क्षेत्र का है। जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इसमें तीनों की मौके पर मौत हो गई। तीनों विदिशा के रहने वाले हैं। जिस गाड़ी में तीनों सवार था उसका नंबर एमपी 40 एमएन 8640 बताया जा रहा है। जो भोपाल से विदिशा जा रही थी। लांबाखेड़ा मोड़ पर हुए इस टक्कर से तीनों अनियंत्रित होकर दूर जा फिके। जानकारी के अनुसार तीनों पत्रकार थे। मृतकों में विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा निवासी खरी फाटक रोड विदिशा, दूसरा सुनील शर्मा सिंधी कॉलोनी, नरेंद्र दीक्षित निवासी आरएमपी नगर फेस 2 के निवासी थे।
मरने से एक घंटे पहले की पोस्ट —
मृतकों में शामिल पत्रकार राजेश शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट लिखी है। जिसमें उसने लिखा है कि व्यक्ति अकेले ही जाता है अकेले ही मर जाता है और वह अपने अच्छे और बुरे कर्मो का फल खुद की भुगतता है। अकेले ही नरक और स्वर्ग जाता है।