Advertisment

विदिशा रेलवे स्टेशन पर बिहार के 20 बच्चों का रेस्क्यू, सूरत की साड़ी फैक्ट्री में काम के बहाने मानव तस्करी, 6 गिरफ्तार

Madhya Pradesh Vidisha Railway Station Child Trafficking Case: विदिशा रेलवे स्टेशन पर बिहार के 20 बच्चों का रेस्क्यू किया गया। सूरत की साड़ी फैक्ट्रियों में काम के बहाने ट्रेन से ले जा रहे थे।

author-image
sanjay warude
Vidisha Child Trafficking

Vidisha Child Trafficking

Madhya Pradesh Vidisha Railway Station Child Trafficking Case: विदिशा रेलवे स्टेशन पर बिहार के 20 बच्चों का रेस्क्यू किया गया। सूरत की साड़ी फैक्ट्रियों में काम के बहाने ट्रेन से ले जा रहे थे। मानव तस्करी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए। सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त अभियान में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने 20 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया।

Advertisment

मौके से कुछ तस्कर फरार

विदिशा सोशल वेलफेयर सोसाइटी की दीपा शर्मा के मुताबिक, उन्हें बड़ी संख्या में बच्चों की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद आरपीएफ के साथ प्लान बनाकर रेस्क्यू किया गया। सुबह करीब 5 बजे ट्रेन के पहुंचते 20 बच्चों को मानव तस्करी से बचाया। कुछ तस्कर मौके से फरार हुए, जबकि 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अगले स्टेशन पर भी रेस्क्यू

ट्रेन का ठहराव सिर्फ दो मिनट था, लेकिन चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया और कुल 34 लोगों को उतारा गया। इनमें से 20 बच्चे नाबालिग निकले। ऐसी भी जानकारी है कि कुछ बच्चे ट्रेन से आगे निकल चुके थे, जिन्हें उज्जैन स्टेशन पर रेस्क्यू किया गया।

जीआरपी कर रही पूछताछ

रेस्क्यू बच्चों को अब बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। अस्थायी रूप से बाल संप्रेषण गृह में रखा जाएगा। फिलहाल, जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह और उनकी टीम, बच्चों को ले जाने वाले लोगों से गहन पूछताछ कर रही है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP PWD Project: फ्लाईओवर-ROB निर्माण पर रोक का आदेश 12 घंटे में रद्द, ब्रिज शाखा चीफ इंजीनियर- गलती से जारी हुआ था पत्र

MP PWD Project

Madhya Pradesh PWD Bhopal Indore Project Case Update: मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग की सेतू शाखा के चीफ इंजीनियर पीसी शर्मा ने यू टर्न लेते हुए अपने फ्लाईओवर, ROB, एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण पर रोक के पत्र को निरस्त कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
hindi news Vidisha Railway Station Child Trafficking Exposed Bihar Victims Madhya Pradesh Vidisha Railway Station Child Trafficking Case Vidisha Child Trafficking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें