Advertisment

Vidisha News: ग्यारसपुर पुल निर्माण में बड़ी लापरवाही, जान जोखिम में डाल बाहर निकल रहे लोग

author-image
Bansal news
Vidisha News: ग्यारसपुर पुल निर्माण में बड़ी लापरवाही, जान जोखिम में डाल बाहर निकल रहे लोग

विदिशा। आए दिनों निर्माण कार्यों में लापरवाही देखने को मिलती रहती है। इनसे लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करता पड़ता है।

Advertisment

सुनियोजित तरीके से निर्माण का कार्य न होने से आम जनता को इसका परिणाम झेलना पड़ता है। कभी-कभी इन अधूरे निर्माण कार्य की वजह से लोगों की जान भी चली जाती है।

ऐसे ही विदिशा में एक पूल  का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे वहाँ रहने वाले लोगों को सामान्य जीवन काफी मुश्किल में पड़ गया है।

विदिशा जिले की ग्यारसपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले हैदरगढ़-गैरतगंज मार्ग पर कोटरा नदी के ऊपर पुल के अधूरे निर्माण ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी है।

Advertisment

ऐसे में लोग वहाँ से निकलने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर JCB की मदद से नदी पार कर रहे हैं।

ग्यारसपुर तहसील का हैदरगढ़-गैरतगंज मार्ग

ऐसा करना आम जनता के लिए बेहद जोखिम भरा है। कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं होने से ग्रामीणों के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

ये बेहद जोखिम भरा नजारा ग्यारसपुर तहसील के हैदरगढ़-गैरतगंज मार्ग का है। यहां कोटरा नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है।

Advertisment

लेटलतीफी के चलते इसका काम पूरा नहीं हो पाया और लापरवाही की वजह से मानसून भी आ गया। पुल के निर्माण को देखते हुए एक दर्जन गांव के लोगों को निकलने के लिए साइड से रास्ता बनाया गया था।

हालांकि लगातार हो रही बारिश के कारण वैकल्पिक रास्ता टूटकर बह गया, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई।

टूटा मार्ग संपर्क जेसीबी के सहारे निकल रहे लोग

पोकलेन की मशीन के ऊपर लोगों को बैठा कर नदी के उस पार ले जाया गया। लोगों की जान जोखिम में डालकर आने जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment

ऐसे में लोगों के पास जान जोखिम में डालकर आने-जाने के लिए सिर्फ जेसीबी और पोकलेन की मशीन का ही सहारा है।

इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

पूल के अधूरे निर्माण से होने वाली परेशानी के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि नदी में उफान अधिक होने से तकरीबन एक दर्जन गांवों का संपर्क बड़ी क्षेत्रों से टूट गया है।

ऐसे में यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे सुरक्षित अस्पताल तक ले जाने में भी बड़ी परेशानी होगी।

पहली बारिश में ही सड़क पर भर गया बारिश का पानी

ऐसे ही इटारसी शहर में मानसून की पहली झमाझम बारिश से जहां शहर की सड़कें बारिश के पानी से तरबतर हो गई। वहीं नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल भी खोल दी।

शहर की कई सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया। दोपहर के बाद से शहर और आसपास झमाझम बारिश का दौर अभी भी जारी है।

मानसून की पहली तेज बारिश में शहर पानी-पानी हो गया। वहीं लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली।

ये भी पढ़ें:

Vedanta Group: वेदांता के डिस्प्ले कारोबार के बनाए गए सीईओ, जानें किसे किया गया नियुक्त

CM Yogi Guidelines: कांवड़ यात्रा और बकरीद को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश, जानें विस्तार से

Datia Truck Accident: दतिया ट्रक हादसे में 5 लोगों की मौत, गृह मंत्री ने दी जानकारी

Benefits Of Urad Daal:  डेली इस चीज को खानें से दिखेंगे जवां, स्किन पर आएगा निखार

MP Bhopal Eid Advisory: ईद को लेकर वक्फ बोर्ड की एडवायजरी जारी, सोशल मीडिया को लेकर क्या हैं निर्देश जानें

rainfall VIDISHA gyaraspur Bridge Construction Itarasi life in danger
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें