हाइलाइट्स
-
बाइक चोर को ऑन द स्पॉट सजा
-
खंबे से बांधकर की जमकर धुनाई
-
चोर को बाद में किया पुलिस के हवाले
Vidisha News: मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक चोर को ऑन द स्पॉट सजा दी गई। आपको बता दें कि बाइक चोर को व्यापारियों ने बिजली के पोल से बांध दिया। इसके बाद फिर उसकी जमकर पिटाई कर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। चोर की धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भीड़ ने चोर को दी ऑन द स्पॉट सजा: बिजली के खंभे से बांधकर की जमकर धुनाई, जानें वजहhttps://t.co/mfezdeBJiT#vidishanews #mobtied #thief #punished #MPNews #madhyapradesh #HindiNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/dM85UaPeAs
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 8, 2024
बाइक चोरी की घटना को दे रहा था अंजाम
दरअसल, मामला विदिशा सब्जी मंडी का है, जहां देर रात एक अज्ञात चोर ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर अपनी चालाकी से अपने मकसद में कामयाब हो पाता, इससे पहले व्यापारियों ने उसे धरदबोचा।
भीड़ ने जमकर की धुनाई
सभी व्यापारियों ने इकट्ठा होकर उसकी करतूत की सजा दी। व्यापारी और भीड़ ने बदमाश चोर को पहले तो बिजली के खंबे बाधा और फिर उसकी बुरी तरह जमकर पिटाई की। पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
ये खबर भी पढ़ें: Sam Pitroda: पूर्वी भारत के लोग चाइनीज तो दक्षिण के लोग अफ्रीकन जैसे लगते हैं, BJP बोली- यह सबसे बड़ी गाली
आपको बता दें कि विदिशा में दिनों दिन चोरी और लूट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। इसके पहले भी ऐसी वारदातें सामने आ चुकी हैं। हालांकि विदिशा पुलिस इन घटनाओं को रोकने के तमाम दावे करती है, लेकिन फिर भी शहर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Mahadev Satta App Case: ED और EOW के एक्शन के बाद भी ऑनलाइन बिक रही महादेव सट्टा की आईडी, अब ईडी का ये बड़ा प्लान