/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Vidisha-Lateri-Accident-Potash-Blast-.webp)
Vidisha Lateri Accident Potash Blast
हाइलाइट्स
जेब में पोटाश फटने से 3 घायल
बाजार में अचानक धमाका, अफरा-तफरी
घटना CCTV में कैद, वायरल वीडियो
Vidisha Lateri Accident Potash Blast : दीपावली के बाद मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी कस्बे में एक हादसे ने लोगों को दहला दिया। बाजार में अचानक हुए धमाके ने अफरा-तफरी मचा दी। बताया जा रहा है कि एक युवक की जेब में रखा पोटाश अचानक फट गया, जिससे दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए। इस पूरे हादसे की तस्वीरें पास के एक CCTV कैमरे में कैद हो गई हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
जेब में रखे पोटाश से निकली चिंगारी
घटना लटेरी नगर के मुख्य बाजार की है। फुटेज में दिख रहा है कि एक बाइक पर दो युवक बारूद लेकर जा रहे थे, तभी अचानक धमाका हो गया। इससे लगता है कि चिंगारी बाइक सवार युवक के जेब से आई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के दुकानों के शीशे तक हिल गए। इस घटना में दोनों बाइक सवार और पास से गुजर रहा एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़े लोग डरकर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक दीपावली के दौरान बचा हुआ पोटाश जेब में रखकर चल रहा था। जेब में घर्षण या किसी बाहरी वजह से चिंगारी निकली और उसमें विस्फोट हो गया। हादसे में युवक के कपड़े जल गए और उससे पास खड़े बच्चों को गंभीर चोटें आईं।
बाइक पर बारूद ले जाते वक्त धमाका
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाजार में भीड़भाड़ के बीच बाइक गुजर रही थी और कुछ ही पल में आग का गोला बन जाती है। लोगों ने किसी तरह पास की दुकानों से पानी लाकर आग बुझाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल तीनों घायलों का इलाज जारी है।
नगर प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे पोटाश, पटाखों के अवशेष या बारूद जैसे पदार्थों को संभालकर रखें, उन्हें जेब या वाहन में न रखें। पुलिस ने सभी घटनाओं के CCTV फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: MP के दक्षिणी हिस्से में फिर बदला मौसम : इंदौर समेत 15 जिलों में बारिश-गरज का अलर्ट, नवंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा CCTV वीडियो
बाजार में हुए इस धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक सामान्य दिन अचानक अफरा-तफरी में बदल जाता है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Sheopur Viral Video: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की जमकर पिटाई, गांव वालों ने पकड़कर सिर मुंडवाकर, फिर बनाया वीडियो
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें