Advertisment

Vidisha Suicide Case: दंपती ने खाया जहर, पति की मौत, पत्नी अस्पताल में भर्ती, 11 महीने पहले हुई थी

Vidisha Suicide Case: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में दहेज प्रताड़ना का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चांदबर गांव में एक दंपती ने जहर खा लिया, जिसमें पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है।

author-image
BP Shrivastava
Vidisha Suicide Case

Vidisha Suicide Case

हाइलाइट्स

  • विदिशा में दंपती ने किया सुसाइड का प्रयास
  • पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर 
  • बहू ने सुसर पर लगाए आरोप
Advertisment

Vidisha Suicide Case: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में दहेज प्रताड़ना का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। उनारसी कलां थाना क्षेत्र के चांदबर गांव में एक दंपती ने जहर खा लिया, जिसमें पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

पैसों को लेकर घर में हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार, 11 महीने पहले विदिशा के राजकुमार अहिरवार की शादी अशोकनगर के बडका गांव की उमा बाई से हुई थी। उमा ने बताया, गुरुवार शाम को ससुर ने पति से हिसाब मांगा और पैसों को लेकर विवाद किया। जब राजकुमार ने पैसे ना होने की बात कही तो, सुसर ने जहर खाकर मर जाने के लिए कहा। साथ ही चप्पल से मारने की कोशिश की।

इसके बाद पत्नी ने खाया जहर

इसके बाद रात करीब 8:30 बजे पति ने जहर खा लिया। इसके बाद पत्नी से कहा कि तेरा मेरे सिवा कौन है, तू भी जहर खा ले। दोनों को बेहोशी की हालत में गुना अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Police Order: पुलिस में कार्यवाहक रूप से उच्च पद का प्रभार देने की प्रक्रिया पर रोक, अब होंगे रेगुलर प्रमोशन

इसलिए किया सुसाइड का प्रयास

उमा ने आरोप है कि ससुर आए दिन दहेज के लिए मारपीट करते थे। पति के घुटनों में पानी भरने की बीमारी थी, इलाज के लिए पैसे भी नहीं देते थे। इसलिए दोनों ने जहर खा लिया।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP News: मध्यप्रदेश बनेगा देश का डेयरी कैपिटल, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के नाम में अब गौपालन और जुड़ा, गौशालाओं को अनुदान

MP Pashupalan Dept Name Change

MP Pashupalan Dept Name Change: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश की डेयरी कैपिटल बनाएंगे। साथ ही पशुपालन एवं डेयरी विभाग का नाम पशुपालन, डेयरी और गौपालन विभाग होगा। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार, 20 जून को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने गौ-शालाओं को 90 करोड़ रुपए की अनुदान राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। सीएम ने भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तीन हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप ऋण स्वीकृति आदेश भी दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

couple consumed poison Dowry Harassment Case Vidisha Suicide Case Vidisha suicide Chandbar village incident Rajkumar Uma Vidisha MP woman harassment case husband and wife consumed poison Vidisha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें