Advertisment

Vidisha Dhirendra Shastri Katha: विदिशा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा आज से, 15 सौ जवानों की तैनाती

Vidisha Dhirendra Shastri Katha: विदिशा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा आज से, 15 सौ जवानों की तैनाती vidisha-dhirendra-shastri-katha-bhagwat-katha-of-pandit-dhirendra-krishna-shastri-in-vidisha-from-today-deployment-of-1500-soldiers-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Vidisha Dhirendra Shastri Katha: विदिशा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा आज से, 15 सौ जवानों की तैनाती

विदिशा। Vidisha Dhirendra Shastri Katha: विदिशा में आज से बागेश्वरधाम Bageshwar Dham की कथा शुरू होने जा रही है। इसके पहले यहां निकली शोभा योभायात्रा में बड़ा जनसैलाब ​निकला। हाथी, घोड़ों के साथ बैंडबाजों के साथ पीले वस्त्र पहले महिलाओं ने सिर पर कलश रखे। इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए। 1500 पुलिस जवानों की तैनाती यहां की गई। आपको बता दें आज यानि 7 अप्रैल से विदिशा में बायपास पर कथा का शुभारंभ सुबह 9 बजे से होने जा रहा है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस कथा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

Advertisment

publive-image

idisha Dhirendra Shastri Katha:
आपको बता दें आज 7 अप्रैल से विदिशा में बागेश्वर धाम की भागवत कथा सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हो रही है। इसे लेकर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हाथी, घोड़े और बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकली गई। जहां तक नजरें जा रही थी। वहां तक केवल भक्तों की टोलियां नजर आ रही थी। कलश यात्रा की शुरूआत विदिशा स्थित देवि का बाग से हुई।

publive-image

जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा के लिए प्रशासन के स्तर पर भी बड़ी तैयारियां की गई थीं। इसमें आने के रास्तों को व्यवस्थित तरीके से किया गया। ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इस अवसर 15 सौ से अधिक पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

publive-image

आज से शुरू हो रहे हैं —Vidisha Dhirendra Shastri Katha:
आज 7 अप्रैल से विदिशा बाईपास पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी की विशाल भागवत कथा प्रारंभ होने जा रही है। कथा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ-साथ संतो के समागम का भी कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं। जानकारी के अनुसार इस विशाल कार्यक्रम में प्रतिदिन लाखों लोगों का भंडारा होगा। साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से तकरीबन 4 से 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।

Advertisment

[video width="368" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-07-at-10.47.15-AM.mp4"][/video]

MP news vidisha news Bageshwar Dham Vidisha Dhirendra Shastri Katha:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें