Advertisment

Bhool Bhulaiyaa 3: आमी जे तोमार के लॉन्च इवेंट में डांस करते वक्त गिरीं Vidhya Balan, कमबैक से बटोरीं तालियां!

Ami Je Tomar 3.0: कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म भूल-भुलैया 3 का गाना ‘आमी जे तोमार 3.0’ (Ami Je Tomar 3.0) रिलीज हो गया है।

author-image
Ujjwal Rai
bhool bhuliyaa 3

Ami Je Tomar 3.0: कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म भूल-भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) का गाना ‘आमी जे तोमार 3.0’ (Ami Je Tomar 3.0) रिलीज हो गया है। इस गाने में मशहूर एक्ट्रेसेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और विद्या बालन (Vidhya Balan) की जुगलबंदी देखने को मिली।

Advertisment

मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में शुक्रवार को एक लॉन्च इवेंट रखा गया था, जिसमें विद्या और माधुरी ने इस गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी।

इस दौरान कार्तिक, विद्या और माधुरी समेत फिल्म के मेकर्स भी मौजूद रहे। यहां विद्या और माधुरी ने गाने (Ami Je Tomar 3.0) पर परफॉर्म करते हुए इसे लॉन्च किया। इसी परफॉर्मेंस के दौरान विद्या बालन डांस करते अचानक गिर गईं।

https://twitter.com/vidya_balan/status/1849696876251262994

दरअसल, डांस करते वक्त एक्ट्रेस विद्या बालन का पैर साड़ी में फंसा और वो स्टेज पर गिर गई। हालांकि, उन्होंने इस मूमेंट डांस स्टेप में बदल दिया। उन्होंने महसूस नहीं होने दिया कि वे गिर गई थी।

Advertisment

दिवाली पर रिलीज हो रहीं ये दो धमाकेदार फिल्में!

'माधुरी के भरोसे किया डांस'

परफॉर्मेंस के बाद विद्या बालन ने कहां कि माधुरी दीक्षित के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने डांस के दौरान गिरने का भी जिक्र करते हुए की- 'मैं स्टेज पर गिर गई, लेकिन फिर उठकर मैंने परफॉर्म किया माधुरी जी के भरोसे।'

'टू डांस इज टू लिव'

विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर भी इस सॉन्ग (Ami Je Tomar 3.0) को शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'नृत्य करना जीवन जीना है, 'अमी जे तोमार' की विरासत को अपनाना एक सपना है। साथ मिलकर, हम इस शास्त्रीय कृति को आपकी स्क्रीन पर वापस ला रहे हैं।'

https://twitter.com/vidya_balan/status/1849820646693536021

फिर हंसाने आ रहे कार्तिक

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। 3 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिला। फैंस बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisment

अब एक नहीं दो मंजुलिकाएं डराएंगी

bhool bhuliyaa 3

जब फिल्म (Bhool Bhulaiyaa 3) का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब ही सामने आ गया था कि फिल्म में एक नहीं मंजुलिकाएं हैं। भूल भुलैया (पार्ट 1) में विद्या बालन मंजुलिका का किरदार निभा चुकी हैं। अब इसके तीसरे पार्ट में विद्या के साथ माधुरी भी नजर आने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर में दोनों के बीच लड़ाई के कुछ सीन्स भी दिखाए गए हैं।

ये भी पढ़ें...इस स्वदेशी ड्रोन में 4 घंटे की जगह आधे घंटे में मुंबई से पुणे पहुंच जाएंगे आप!

Advertisment
चैनल से जुड़ें