भोपाल। नरेला विधानसभा Vidhayak Traffi Cricket Turnament स्थित छोला दशहरा मैदान में आयोजित विधायक ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंंत्री विश्वास सांरग सम्मिलित हुए। मंंत्री विश्वास सांरग ने इस अवसर पर उपस्थित ऊर्जावान खिलाड़ियों को संबोधित कर उत्साहवर्धन किया। मंंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिये खेल बेहद आवश्यक है। नरेला विधानसभा स्थित छोला दशहरा मैदान में आयोजित विधायक ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर की कुछ झलकियां आपके साथ साझा कर रहा हूँ। मंंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि हमे खेल का अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए जिससे की हम स्वस्थ रहे।