/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/cm-news-3-2.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा VIDHAYAK MANDAL MEETING BHOPAL चुनाव होने है, लेकिन भाजपा इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। 1 दिन पहले भाजपा ने भोपाल में विधायक दल की बैठक में की। विधायक दल की बैठक में सीएम शिवराज भी पहुंचे। बैठक को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने मंत्री और विधायकों को नसीहत दी। नसीहत देते हुए सीएम ने मंत्री और विधायकों से कहा कि आप लोग संभल जाए। चुनाव में 2 साल ही बचे हैं।
क्षेत्र में सक्रिय होने की बात कही
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों को कार्यशैली में सुधार की नसीहत भी दी और छवि निखारने के लिए क्षेत्र में सक्रिय होने की बात कही। सीएम ने कहा निकाय चुनाव की तैयारी करें और विधानसभा में आक्रामक अंदाज में बजट पर अपनी बात रखें । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक संकट तो है, लेकिन हम जल्द ही इससे उबर जाएंगे।
पंचायतों में खेल का मैदान बनेगा और विधायक ट्रैफिक ही शुरु करेंगे
इस मौके पर सीएम ने ऐलान किया कि विधायक टॉफी फिर से शुरू की जाएगी। 2 साल से यह बंद पड़ी है। खेलकूद, कावड़ यात्रा, भंडारे और सामूहिक विवाह आयोजन हमें लोगों से जोड़ने का काम करते हैं। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी शामिल हुए। बैठक का संचालन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें