Advertisment

VIDHAYAK MANDAL MEETING BHOPAL : 2023 के चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, CM बोले, चुनाव में 2 साल ही बचे, क्षेत्र में सक्रिय हो जाए नेता

भोपाल। मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा VIDHAYAK MANDAL MEETING BHOPAL  चुनाव होने है, लेकिन भाजपा इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। 1 दिन पहले भाजपा ने भोपाल में विधायक दल की बैठक में की।

author-image
Bansal News
VIDHAYAK MANDAL MEETING BHOPAL : 2023  के चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, CM बोले, चुनाव में 2 साल ही बचे, क्षेत्र में सक्रिय हो जाए नेता

भोपाल। मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा VIDHAYAK MANDAL MEETING BHOPAL  चुनाव होने है, लेकिन भाजपा इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। 1 दिन पहले भाजपा ने भोपाल में विधायक दल की बैठक में की। विधायक दल की बैठक में सीएम शिवराज भी पहुंचे। बैठक को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने मंत्री और विधायकों को नसीहत दी। नसीहत देते हुए सीएम ने मंत्री और विधायकों से कहा कि आप लोग संभल जाए। चुनाव में 2 साल ही बचे हैं।

Advertisment

क्षेत्र में सक्रिय होने की बात कही
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों को कार्यशैली में सुधार की नसीहत भी दी और छवि निखारने के लिए क्षेत्र में सक्रिय होने की बात कही। सीएम ने कहा निकाय चुनाव की तैयारी करें और विधानसभा में आक्रामक अंदाज में बजट पर अपनी बात रखें । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक संकट तो है, लेकिन हम जल्द ही इससे उबर जाएंगे।

पंचायतों में खेल का मैदान बनेगा और विधायक ट्रैफिक ही शुरु करेंगे
इस मौके पर सीएम ने ऐलान किया कि विधायक टॉफी फिर से शुरू की जाएगी। 2 साल से यह बंद पड़ी है। खेलकूद, कावड़ यात्रा, भंडारे और सामूहिक विवाह आयोजन हमें लोगों से जोड़ने का काम करते हैं। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी शामिल हुए। बैठक का संचालन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया।

Bansal News MP CG Breaking News MP Breaking News cm shivraj bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews CM said Mp election bhopal CM Shivraj Inspection cm shivraj action news 2023 mp vidhan sabha chunav 2023 mp vidhan sabha chunav news BJP in preparation election of 2023 MEETING BHOPAL mp vidhan sabha chunav 2023 only 2 years region VIDHAYAK MANDAL VIDHAYAK MANDAL MEETING VIDHAYAK MANDAL MEETING BHOPAL VIDHAYAK MANDAL MEETING bjp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें